रेल प्रशासन द्वारापंडित दीन दयाल उपाध्याय - गया रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी के अवपथन के कारण दो दिन दिनांक 22.09.2022 एवं 23.09.2022को निम्नगाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
1.गाड़ी सं. 13309 चुनार– प्रयागराज
2.गाड़ी सं. 13310प्रयागराज - चुनार
3.गाड़ी सं. 13343वाराणसी – शक्तिनगर (मेमू)
4.गाड़ी सं. 13344शक्तिनगर - वाराणसी (मेमू)
5.गाड़ी सं. 13345वाराणसी -सिंगरौली(मेमू)
6.गाड़ी सं. 13346सिंगरौली - वाराणसी (मेमू)