राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत ''नया भारत : उपलब्धियां और चुनौतियां'' विषय पर हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय में 14 सितंबर से आयोजित राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत आज ''नया भारत : उपलब्धियां और चुनौतियां''विषय पर हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाप्रबंधक कार्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने नए भारत की उपलब्धियों और चुनौतियों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए और देश की उन्नति की भावी रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर निर्णायक के रूप में उपस्थित उप मुख्य सामग्री प्रबंधक (बिजली) श्री सर्वेश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि इन सभी राजभाषा प्रतियोगिताओं का उद्देश्य प्रकारांतर से हिंदी को बढ़ावा देना है। हमें हिंदी की भाषा, वर्तनी और व्याकरण के सही प्रयोग का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। इस प्रक्रिया में हिंदी के देशज और इसमें समाहित विदेशी अभिव्यक्तियों और शब्दों का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभागिता, इच्छाशक्ति और सफलता का निरंतर स्वप्न देखने रहने का महत्व सर्वोपरि होता है। इस अवसर पर दूसरे निर्णायक के रूप में उपस्थित उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं उप विसमुलेधि/वित्त एवं बजट श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जीवन के हर पक्ष में सुविचारित योजना, तैयारी और स्पष्ट रूपरेखा सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। अपनी भाषा और राजभाषा हिंदी के प्रयोग प्रसार और प्रतिभागिता के क्षेत्र में भी हमें इस दृष्टि से कार्य करना चाहिए। इस प्रतियोगिता में श्री श्रीकृष्ण शुक्ला, वाणिज्य निरीक्षक, वाणिज्य विभाग को प्रथम स्थान, श्री अभिलेख पाराशर, वरिष्ठ लिपिक, वाणिज्य विभाग को द्वितीय स्थान तथा श्री एम. एस. नजमी, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर/टेली./निर्माणको तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता में श्री सुमीत कुमार, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी/लेखा को प्रथम, श्री विकास प्रसाद, यातायात निरीक्षक को द्वितीय तथा श्री राजीव कुमार, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी/लेखा/निर्माण को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह हिंदी टाइपिंग प्रतियोगिता में श्री वीरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी/लेखा को प्रथम, श्रीमती शिल्पी झा, हेड कांस्टेबल, रेल सुरक्षा बल को द्वितीय तथा श्री रंजय कुमार अम्बष्टा, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी/लेखा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पखवाड़ा के दौरान आयोजित आशुलिपि प्रतियोगिता में श्री दीपू कुशवाहा, वरिष्ठ आशुलिपिक, वाणिज्य विभाग को प्रथम स्थान, श्री भूधर प्रयागवंशी, आशुलिपिक, कार्मिक विभाग को द्वितीय तथा श्री धीरेन्द्र कुमार भारती, आशुलिपिक, निर्माण/लेखा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन सभी विजेता प्रतिभागियों को 29 सितंबर को राजभाषा पखवाड़ा के मुख्य समारोह के दौरान महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। राजभाषा पखवाड़ा के दौरान 24 सितंबर को बुंदेली लोकगीत आल्हा गायन कार्यक्रम का आयेाजन किया गया है। प्रतियोगिता का संचालन राजभाषा अधिकारी श्री यथार्थ पाण्डेय द्वारा किया गया।