दिनाँक 28सितम्बर, 2022 ( बुधवार ) को शाम 16:00बजे से 17:00बजे तकमहाप्रबंधक कार्यालय, उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय प्रयागराज के अरावली सभाकक्ष में स्वच्छता पखवाड़ा - 2022के अवसर पर कर्मचारियों के मध्य जागरूकता हेतु निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा की गई । निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन श्री मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी / निर्माण एवं औ.स. के निर्देशन मेंकिया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री आदेश कुमार मिश्र, सहायक कार्मिक अधिकारी, मुख्यालय ने किया। इस अवसर पर मुख्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने पूरे उत्साह से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोगी कर्मचारी श्री पवन कुमार मौर्य / आशुलिपिक, श्रीमती प्रीति कुमारी / मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक एवं दलीप सिंह / कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक का विशेष योगदान रहा।
अत: में धन्यवाद ज्ञापन श्री मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी / निर्माण एवं औ.स. द्वारा किया गया ।