महाप्रबंधक ने किया 103 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत
उत्तर मध्यरेलवेमुख्यालय केअधिकारीक्लबस्पंदनकेसभागारमें महाप्रबंधक श्रीप्रमोदकुमारद्वारामाँसरस्वतीकीप्रतिमापरमाल्यार्पण करतथादीप प्रज्ज्वलित कर राजभाषापखवाड़ाकेमुख्यसमारोहएवंपुरस्कार वितरणकार्यक्रम काउद्घाटनकियागया।इसअवसरपरउपस्थितअधिकारियों औरकर्मचारियों कोसंबोधितकरतेहुएश्रीप्रमोदकुमारनेकहा किहिंदीसिर्फएकभाषाहीनहीं, बल्कि हमारीसांस्कृतिक धरोहरकामाध्यमहै।हिंदीउनराष्ट्रीय मूल्यों कीप्रतीकहैजोहमेंअपनीसमृद्धविरासतऔरराष्ट्रीय आंदोलनसेप्राप्तहुएहैं।येहमारेसंविधानकीमूलभावनाकोप्रदर्शित करतेहैं।इन्हीं कारणों सेहिंदीकोराजभाषाकासंवैधानिक दर्जादियागयाऔरआजपूरेदेशकीसंपर्कभाषाऔरजनभाषाकेरूपमेंहिंदीविविधतामेंएकताकीसंकल्पना कोपरिलक्षित करतीहै। श्री प्रमोदकुमारनेकहाकिउत्तरमध्यरेलवेकासंपूर्णकार्यक्षेत्र साहित्यऔरसंस्कृति कीसमृद्धविरासतकागढ़रहाहै।यहक्षेत्रसुविख्यात हिंदीसाहित्यकारों कीजन्मस्थली अथवाकर्मस्थली रहीहैऔर इसक्षेत्रमेंहिंदीसमृद्धऔरपरिष्कृत हुईहै।प्रयागराज कोतोसाहित्यएवंसंस्कृति कीराजधानीभीकहाजाताहै।यहहमसबकेलिएगौरवकीबातहैकि हमेंऐसीमहानकर्मभूमि सेजुड़नेकासुअवसरहमेंप्राप्तहुआहै। यहसंपूर्णकार्यक्षेत्र सूर, तुलसी, मैथिलीशरण गुप्त, महावीर प्रसादद्विवेदी, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, महादेवी वर्माऔरहरिवंशरायबच्चनजैसेसाहित्यकारों केरचनाकर्मसेसुवासितविशिष्टसाहित्यिक अंचलहै, इसलिए सभीअधिकारियों औरकर्मचारियों कानैतिकदायित्वहैकिहमपूरीकर्तव्यभावनाकेसाथअपनेसभीकार्योंमेंहिंदीकाअधिकाधिक प्रयोगकरें।इसअवसरपरमुख्यराजभाषाअधिकारीएवंप्रधानमुख्यवाणिज्यप्रबंधकश्रीशशिकांतसिंहनेकहाकिहमारादेशविविधभाषाओंएवंबोलियोंवालाविशालदेशहै।इनसभीभाषाओंमेंहिंदीकासंवैधानिक एवंराष्ट्रीय दृष्टिसेविशिष्टमहत्वहै।श्रीसिंहनेउत्तरमध्यरेलवेमेंराजभाषाकेप्रयोग-प्रसारकेलिएकिएजारहेमहत्वपूर्ण कार्योंकाउल्लेखकरतेहुएकहाकिकंप्यूटरों परहिंदीमेंकाम-काजबढ़ानेकेलिएनिरंतरहिंदीकार्यशालाए, कुंजीयनकार्यशालाएं,हिंदीकेप्रख्यात साहित्यकारों कीजयंतीकेअवसरपरसंगोष्ठियाँ, साहित्यिक कार्यक्रम, महत्वपूर्ण अवसरोंऔरआजादीकेअमृतमहोत्सवकेउपलक्ष्य मेंविभिन्नप्रतियोगिताएं आयोजितकीगईंएवंआजादीकेसाहित्यपरप्रदर्शनी लगाईगईऔरमुख्यालय मेंकविसम्मेलनएवंलोकविधाआल्हागायनकार्यक्रम काआयोजनकियागया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेता और हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 103 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार ने प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री बिप्लव कुमार, महाप्रबंधक के सचिव एवं उपमहाप्रबंधक श्री अजय सिंह तथा अन्य अधिकारियों को मुख्यालय की राजभाषा पत्रिका रेल संगम में उनके विशिष्ट लेख के लिए प्रश्स्ति पत्र और मुख्य बिजली इंजीनियर/ईईएम श्री अनुपम सिंहल, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री रवीन्द्र वर्मा सहित अन्य अधिकारियों को हिंदी में अधिकाधिक डिक्टेशन के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने लोको पायलट श्री अवधेश कुमार विश्वकर्मा के काव्य संग्रह ‘रेल उद्गार’ का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री चन्द्र भूषण पाण्डेय, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने किया तथा उप मुख्य राजभाषा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।