रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि डीएफसी के साथ कनेक्टिविटी के लिए इरादतगंज में हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों के निरस्तीकरण एवं रीशेड्युलिंग की तिथि में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
1. गाड़ियों का निरस्तीकरण-
1. गाड़ी सं. 22441/22442 कानपुर सेन्ट्रल-चित्रकूट इंटरसिटी अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 05.10.22 के स्थान पर दिनांक 04.10.22को निरस्त रहेगी|
2. गाड़ी सं. 11801/11802 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-प्रयागराज एक्सप्रेसअपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 05.10.22 के स्थान पर दिनांक 04.10.22को निरस्त रहेगी|
2. गाड़ियों की रीशेड्युलिंग-
1. गाड़ी सं. 15160 दुर्ग-छपरा प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 03.10.2022 को दुर्गसे 120 मिनट की देरी से चलेगी|
2. गाड़ी सं. 14109 चित्रकूट-कानपुर सेन्ट्रलअपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 05.10.22 के स्थान पर दिनांक 04.10.22को90मिनट की देरी से चलेगी|