रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि मानिकपुर में हो रहे यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण एवं अप गुड्स लाइन के प्रावधान के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण तथा रीशेड्युलिंग करने का निर्णय किया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है- 1. गाड़ियों का निरस्तीकरण - 1. गाड़ी सं. 06635 सतना-मानिकपुर मेमू प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 12.10.22 से 21.10.22 तक। 2. गाड़ी सं. 06636 मानिकपुर-सतना मेमू प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 12.10.22 से 21.10.22 तक। 3. गाड़ी सं. 06637 सतना-मानिकपुर मेमू प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 12.10.22 से 21.10.22 तक। 4. गाड़ी सं. 06638 मानिकपुर-सतना मेमू प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 12.10.22 से 21.10.22 तक। 5. गाड़ी सं. 22442 कानपुर सेन्ट्रल -चित्रकूट एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 14.10.22 से 21.10.22 तक । 6. गाड़ी सं. 22441चित्रकूट -कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 14.10.22 से 21.10.22 तक । 7. गाड़ी सं. 11801 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-प्रयागराज एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 21.10.22 को। 8. गाड़ी सं. 11802 प्रयागराज- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 21.10.22 को। 9. गाड़ी सं. 11117 इटारसी- प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 20.10.22 को । 10. गाड़ी सं. 11118 प्रयागराज छिवकी - इटारसी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 21.10.22 को ।2. गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण - 1. गाड़ी सं. 01801 मानिकपुर-कानपुर सेन्ट्रल मेमू दिनांक 14.10.22 से 21.10.22 तक चित्रकूट तक ही जाएगी।2. गाड़ी सं. 01802 कानपुर सेन्ट्रल-मानिकपुर मेमू दिनांक 14.10.22 से 21.10.22 तक चित्रकूट से ही चलेगी । 3. गाड़ियों का रीशेड्युलिंग - 1. गाड़ी सं. 14109 चित्रकूट -कानपुर सेन्ट्रल दिनांक 14.10.22 से 21.10.22 तक चित्रकूट से 90 मिनट की देरी से चलेगी।