बुलेटिन सं -04
आज दिनांक 23/10/2022 कानपुर-प्रयागराज खंड के फतेहपुर के निकट रमवा स्टेशन यार्ड मे दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन की दिशा में जा रही मालगाड़ी के 29 डिब्बे समय 1025 बजे पटरी से उतर गए। इसके फलस्वरूप अप एवं डाउन दोनों लाइन बाधित हैं ।
इसमे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।
डाउन दिशा मार्ग परिवर्तन-
1. दिनांक 22.10.2022 को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी सं. 18102 जम्मू तवी –टाटा मार्ग परिवर्तन बरास्ता कानपुर सेंट्रल -भीमसेन-बांदा –मानिकपुर –प्रयागराज छिवकी –चुनार
2. दिनांक 23.10.2022 को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी सं. 04058 आनंद विहार (ट.)-भागलपुर मार्ग परिवर्तन बरास्ता कानपुर सेंट्रल -लखनऊ-वाराणसी - दीन दयाल उपाध्याय