ई- नीलामी के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना
भारत के राष्ट्रपति के ओर से प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सूचित किया जाता हैं कि भारतीय रेल के वाणिज्य विभाग के द्वारा संचालित होने वाले गैर राजस्व आय वाले ठेको जैसे वाणिज्यक प्रचार, पार्किंग, पे एंड यूज, पार्सल लीजिंग, ए.टी.एम. आदि का आवंटन ireps website मे e-auction के माध्यम से सफलता पूर्वक किया जा रहा हैं। जल्द ही खान पान यूनिटों का भी आवंटन इसी माध्यम से किया जाएगा जिसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही हैं। ई-नीलामी (e-auction) उपभोक्ता अनुकूल एवं आसानी से संचालित होने वाला इंटरफ़ेस है। ई-नीलामी (e-auction) मे भाग लेने हेतु इच्छुक फर्मों को e-auction module पर अपने को रजिस्टर कराना होता हैं जिससे कि भारतीय रेल के किसी भी क्षेत्रीय रेल एवं किसी भी मंडल द्वारा आगामी ठेका आवंटन हेतु ई-नीलामी (e-auction) प्रक्रिया में भाग ले सके। जिसके लिए सभी फर्म (वर्तमान में कार्यरत एवं नए फर्म) को निम्न लिखित दिशानिर्देशों की अनुपालना करने की आवश्यकता होगी-
1.नए यूजर्स को सर्वप्रथम www.ireps.gov.in पर अपने फर्म को रजिस्टर कराना होगा जिसके लिए यूजरका digital signature का होना अनिवार्य है।
2.सभी फर्म जो कि IREPS module पर पहले से रजिस्टर है उन्हें अपने IREPS यूजर अकाउंट पर my profile के आप्शन में जाकर e-auction module को एक्टिव करना होगा।
3.State Bank of India की किसी भी शाखा में Firm का current account खुलवाना होगा एवं इस अकाउंट को IREPS module पर लिंक करना होगा (केवल SBI में ही current account होना चाहिए)।
4.रेलवे के contracts के auction में भाग लेने के लिए One time Non- refundable Registration Fee Rs. 10,000+ GST IREPS portal पर जमा करना होगा।
5.सभी प्रतिभागी को c-auction भाग लेने से पहले अपने खाते Lien Marking of Funds रखना होगा ।।
6.सभी यूजर को पिछले 03 वित्त वर्षों की Turnover Details दर्ज करनी होगी।
उक्त प्रक्रिया को आसानी से बिना किसी समस्या के पूर्ण किया जा सकता हैं। उक्तप्रक्रिया में किसी भी प्रकार के सहायता हेतु निम्न वाणिज्य निरीक्षकों से सूचना प्राप्त कीजा सकती हैं-
नाम | स्थान | मो. |
श्री श्रीकृष्ण शुक्ल | मुख्यालय | 8400102165 |
श्री विजय भारद्वाज | झाँसी मण्डल | 9794825100 |
श्री धर्मेंद्र पांडे | आगरा मण्डल | 9760536954 |
श्री पंकज रजक | प्रयागराज मण्डल | 7525001455 |