अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बैडमिंटन टेबल टेनिस लॉन टेनिस चैंपियनशिप 2022 दिनांक 11: 11. 2022 से 13.11.2022
रेलगाँव मे चल रहे अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बैडमिंटन टेबल टेनिस व लान टेनिस चैंपियनशिप के के अंतर्गत दिनांक 12/11/ 2022 को हुए मैचों की स्थिति इस प्रकार है __
1- बैडमिंटन प्रतियोगिता में अधिकारियों के डबल्स मुकाबले में मध्य रेलवे के श्री अतुल दत्ता व पश्चिम मध्य रेलवे के संजय चौधरी की जोड़ी विजेता रही जबकि पूर्व तटीय रेलवे के एस शांताराम व दक्षिण पश्चिम रेलवे के सुधाकरन की जोड़ी रनर अप रही।
महिला सिंगल में दक्षिण पश्चिम रेलवे की पूर्णिमा विजयी रही जबकि इसी रेल की गीता लाठी रनर अप रही।
महिला डबल्स मुकाबले में दक्षिण पश्चिम रेलवे की सोमलता व पूर्णिमा की जोड़ी विजेता रही जबकि रेलवे सुरक्षा विशेष बल से पूजा व नीलम दूसरे स्थान पर रही।
2 टेबल टेनिस के अंतर्गत अधिकारियों के पुरुष डबल्स के लिए हुए मुकाबले में यस सुधाकरन तथा पूर्व तटीय रेलवे से यस शांताराम की जोड़ी विजेता रही जबकि पूर्व तटीय रेलवे से अनूप गोरिका व रेलवे सुरक्षा विशेष बल के यस तितियाल की जोड़ी रनरप रही।
अधिकारियों के पुरुष सिंगल्स मुकाबले में दक्षिण पश्चिम रेलवे के सुधाकरन विजेता रहे तथा पूर्व तटीय रेलवे से अनूप गोरिंका का उपविजेता रहे।
45 वर्ष की उम्र से अधिक पुरुष सिंगल्स के बीच हुए मुकाबले में दक्षिण रेलवे से एस के अग्निहोत्री विजेता रहे जबकि दक्षिण पश्चिम रेलवे से यम निषाद उपविजेता रहे।
वही महिलाओं के डबल्स मुकाबले में दक्षिण पश्चिम रेलवे सोमलता व पूर्णिमा की जोड़ी विजेता रही जबकि उत्तर रेलवे की रेनू व दक्षिण पश्चिम रेलवे की गीतालाथा की जोड़ी उपविजेता रही।
45 वर्ष से ऊपर के पुरुषों के डबल्स मुकाबले में दक्षिण पश्चिम रेलवे के यम निषाद व एस के अग्निहोत्री को जोड़ी विजेता रही जबकि उत्तर रेलवे से पुष्कर व रोहतास की जोड़ी रनरप रही।
एक अन्य मुकाबले में मिक्स डबल्स में दक्षिण पश्चिम रेलवे की बासवराज व सोमलता की जोड़ी विजेता रही जबकि यम निषाद व पूर्णिमा रनरप रही।
अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बैडमिंटन टेबल टेनिस व लॉन टेनिस चैंपियनशिप 2022 का समापन महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे की गरिमामय उपस्थिति में दिनांक 13. 11. 2022 को विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न होगा