प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक पुरस्कार समारोह आयोजित
कुल 105 कर्मचारियों को किया गयापुरस्कृत
दिनांक 18.11.2022 को उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय के अरावली सभागार में प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री बिप्लव कुमार, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक द्वारा वर्ष 2021-22 में परिचालन विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुख्यालय के 18, प्रयागराज मण्डल के 44, झांसी मण्डल के 25 तथा आगरा मण्डल के 18 कर्मचारियों सहित कुल 105 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार समारोह में श्री डी.के. वर्मा, मुख्य मालभाड़ा यातायात प्रबंधक, श्री एस. के. शुक्ला, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक / गुड्स, श्री गिरीश कंचन, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक / कोचिंग, श्री शिवम शर्मा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) /प्रयागराज, श्री जयशंकर, निजी सचिव-I (राजपत्रित) , श्री राहुल सिंह यादव, वरिष्ठ यातायात प्रबंधक / योजना/ प्र.का सहित परिचालन विभाग के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश कंचन, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/कोचिंग ने किया। प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक महोदय ने अपने उद्बोधन में पुरस्कार प्राप्त करने वाले समस्त कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी तथा संरक्षा के साथ बड़ी ही सजगता से गाड़ियों की समय पालनता का विशेष ध्यान रखते हुए ट्रेन का संचालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर कर्मचारियों द्वारा सुझाये गये उपायों एवं कर्मचारियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण कराने के आश्वासन भी दिए।