उत्तर मध्य रेलवे में राजभाषा के प्रयोग–प्रसार में बहुआयामी प्रगति के उद्देश्य से महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार के निर्देशानुसार उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय में परिचालन विभाग में किए जा रहे राजभाषा हिंदी केप्रयोग-प्रसार की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में परिचालन विभाग द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों की आकर्षक प्रस्तुति की गई। मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री शशि कांत सिंह ने मंगल दीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षण से संबंधित मदों के अनुसार परिचालन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री शशिकांत सिंह ने कहा कि सरकार की राजभाषा नीति और संसदीयराजभाषा समिति के निर्देशों के अनुपालन हेतु हमें राजभाषा कार्यान्वयन की सभी मदों में लक्ष्य के अनुसार राजभाषा हिंदी के प्रयोग के लिए पूरी तरह से सचेष्ट रहना चाहिए। उत्तर मध्य रेलवे में राजभाषा प्रगति के लिए उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं और इस दिशा में आगे बढ़ते हुए हिंदी के शत-प्रतिशत प्रयोग की उपलब्धि को प्राप्त करना है। श्री सिंह ने परिचालन विभाग द्वारा किए जा रहे राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट प्रयोग-प्रसार की सराहना की तथा परिचालन विभाग को रु. 11000/- के समूहपुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री बिप्लव कुमार, मुख्य मालभाडा यातायात प्रबंधक श्री डी. के. वर्मा, मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक श्री एस. पी. वर्मा, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी/वित्त और बजट श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक प्रबंधक/गुड्स श्री श्रीकृष्ण शुक्ला तथा उप मुख्य परिचालन प्रबंधक प्रबंधक/कोचिंग श्री गिरीश कंचन सहित परिचालन विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।