मनीष जायसवाल अखिल भारतीय रेलवे बाक्सिंग चैम्पियनशिप में रेफरी / जज नियुक्त
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में ट्रेन मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री मनीष जायसवाल को रेलवे बोर्ड ने 76वीं पुरुष एंव 15वीं महिला अखिल भारतीय रेलवे बाक्सिंग चैम्पियनशिप में रेफरी / जज के रूप नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो कि, यह प्रतियोगिता दिनांक 23.11.2022 से 26.11.2022 पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में मालेगाँव गुवाहाटी तक में आयोजित हो रही है।
इनको इस प्रतियोगिता के लिए रिलीव कर दिया गया है और इस अवसर पर इनके शाखाधिकारी सहित उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के सभी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं।