आज दिनांक 25.11.2022 को रेलवे सुरक्षा बल/क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, सूबेदारगंज में श्री संजय सांकृत्यायन, अपर महानिदेशक/रेलवे सुरक्षा बल, नई दिल्ली की अध्यक्षता में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओ एवं उत्तर मध्य रेलवे के बल सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया। सुरक्षा सम्मेलन के दौरान श्री संजय सांकृत्यायन ने बल सदस्यों की समस्याएं सुनी एवं उनके निवारण का आश्वासन भी दिया। साथ ही बल सदस्यों को अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने, रेलयात्री/यात्री परिसर व रेल सम्पत्ति की बेहतर सुरक्षा, यात्रियों खासकर बुजुर्गो/महिलाओ व बच्चों के साथ सौहार्द पूर्वक व मित्रवत व्यवहार करने, अपने अधिकारियों एवं रेल यात्रियों की आशाओ व अपेक्षाओं पर खरा उतरने हेतु निर्देशित भी किया। उन्होंने सभी से अपने अच्छे कार्यों से रेलवे सुरक्षा बल का नाम गौरवान्वित/रोशन करने की अपेक्षा भी की। समारोह के दौरान श्री रमेश चंद्र, मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, श्री विजय प्रकाश पंडित, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज मण्डल, श्री आर.के. सिंह, सुरक्षा आयुक्त सह प्रधानाचार्य, रेलवे सुरक्षा बल/क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, श्री बी.पी.सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त(यात्री सुरक्षा)/मुख्यालय/उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज व बल के अन्य अधिकारीगण व स्टॉफ (कुल 116 बल सदस्य) उपस्थित रहे।