रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि प्रयागराज मंडल के औंग स्टेशन पर अप एवं डाउन लूप के ओवर रन के निर्माण हेतु किये जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का रेग्यूलेशन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
प्रयागराज-कंसपुर गुगौली खंड में गाड़ियों का रेग्यूलेशन-
1.गाड़ी सं.15483 अलीपुर द्वार जं.-दिल्ली दिनांक 03.12.22 से 06.12.22 तक 60 मिनट के लिए एवं दिनांक 16.12.22 को 90 मिनट के लिए रेग्यूलेट की जाएगी।
2.गाड़ी सं.18101/18109 टाटा नगर/संबलपुर-जम्मू तवीदिनांक 03.12.22 to 06.12.22 एवंदिनांक 16.12.22 को 60मिनटके लिए रेग्यूलेट की जाएगी।
3.गाड़ी सं.12825 रांची-आनंद विहार (ट.)दिनांक 16.12.22 को 45मिनटके लिए रेग्यूलेट की जाएगी।
4.गाड़ी सं.12311 हावड़ा-कालकादिनांक 16.12.22 को 45मिनटके लिए रेग्यूलेट की जाएगी।
5.गाड़ी सं.15632 गुवाहाटी-बाड़मेर दिनांक16.12.22 को 30मिनटके लिए रेग्यूलेट की जाएगी।
6.गाड़ी सं.12487 जोगबनी- आनंद विहार (ट.)दिनांक 16.12.22 को 30मिनटके लिए रेग्यूलेट की जाएगी।
7.गाड़ी सं.12987 सियालदह-अजमेरदिनांक 16.12.30 को 30मिनटके लिए रेग्यूलेट की जाएगी।