कृपया विभाग द्वारा दिनांक 14.12.2022 को जारी प्रेस विज्ञप्ति का संज्ञान लें। इस विज्ञप्ति में रेल प्रशासन द्वारा जयपुर मण्डल के जयपुर-बांदीकुई रेलखण्ड के मध्य स्थित खातीपुरा स्टेशन रीमॉडलिंग हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेलगाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन करने की सूचना दी गई थी।
यह कार्य अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।अतः घोषित आंशिक निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन भी निरस्त माना जाय।अब ये रेलगाड़ियाँ अपने नियमित समय सारणी एवं मार्ग से ही परिचालित होगी।