उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राज्य मुख्यालय, प्रयागराज में रोवर रेंजर सर्विस कैम्प का आयोजन
उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राज्य मुख्यालय, प्रयागराज द्वारा राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, सूबेदारगंज में दिनांक 22.12.22 से 26.12.22 तक रोवर रेंजर सर्विस कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मण्डल प्रयागराज, आगरा एवं झांसी से कुल 84 सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिविर में सदस्यों ने 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी जो कि दिनांक 04.01.2023 से 10.01.2023 तकपाली, राजस्थान में आयोजित की जा रही है के लिए आवश्यक तैयारी एवं साज-सामान का अनुरक्षणकिया गया।
तीन दिवसीय शिविर में कैम्प फायर के आयोजन के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजितकी गयीं, पुरस्कृत सदस्यों को संस्था के राज्य सचिव श्री एम.के. कुलश्रेष्ठ उप मुख्य कार्मिक अधिकारी(निर्माण व औद्योगिक संबंध) द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये।
इस अवसर पर राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री रवि कान्त शर्मा एवं राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) कु. मंजू जोशी सहित श्री राज बली शर्मा पूर्व राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) एवं श्री पंकज राज कन्नौजिया एवं सेण्ट्रल टीम के सदस्यों का इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग रहा।