रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 29.12.22 को जारी विज्ञप्ति मे सूचित गाड़ी सं.04141/04142 सूबेदारगंज-उधमपुर सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन)के अतिरिक्त फेरों के संचालन को कोहरे के मौसम के दृष्टिगत निरस्त करने का निर्णय लिया गया है|
अतः सूचित अवधि में गाड़ी सं. 04141 सूबेदारगंज-ऊधमपुर प्रभावी तिथि 02.01.23 से 30.01.23 एवं गाड़ी सं. 04142 ऊधमपुर-सूबेदारगंज प्रभावी तिथि 03.01.23 से 31.01.23 तक गाड़ियों के अतिरिक्त फेरों का संचालन नहीं किया जाएगा|