महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार ने किया मुख्यालय नियंत्रक कक्ष का निरीक्षण
आज दिनांक 11.01.2023 महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री सतीश कुमार ने मुख्यालय नियंत्रक कक्ष का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कोहरे के दौरान नियंत्रण कक्ष में ट्रेन परिचालन की नियंत्रण एवं मॉनिटरिंग संबंधी कार्यप्रणाली का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने इस दौरान कंट्रोल के विस्तार कर उसे आधुनिक मॉड्यूलर कंट्रोल के रूप में विकसित करने के संबंध में प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री बिप्लव कुमार सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि, किसी आपात स्थिति में बेहतर नियंत्रण और समन्वय के बिंदुओं को ध्यान रख कर ही इसे विकसित किया जाए। इसी क्रम में नियंत्रण कक्ष को भविष्य की आवशयकताओं के अनुरूप विकसित करने की बात भी उन्होंने कही ।
इस दौरान उनके साथ प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री बिप्लव कुमार सहित अन्य अन्य प्रधान विभागाध्यक्ष एवं परिचालन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।