होली पर्व के उपरांत यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवेद्वारा, गाड़ी सं. 04145/04146 प्रयागराज-आनंदविहार (ट) होली विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी के एक अतिरिक्त फेरे का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है –
04145/04146 प्रयागराज-आनंदविहार (ट) होली विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस -
प्रयागराज से-04145, दिनांक14.03.23 = 01 फेरा
आनंदविहार (ट) से -04146, दिनांक15.03.23 = 01 फेरा
नोट- गाड़ी संरचना, संचालन समय, ठहराव, इत्यादि पूर्व अधिसूचना की भांति यथावत रहेंगे।