न्यायमूर्ति (से.नि.) श्री बच्चू लाल ने रेल दावा अधिकरण इलाहाबाद न्यायपीठ, प्रयागराज में सदस्य (न्यायिक)के रूप में कार्यभार ग्रहण किया
आज दिनांक 15.03.2023को न्यायमूर्ति (से.नि.) श्री बच्चू लाल ने रेल दावा अधिकरण इलाहाबाद न्यायपीठ, प्रयागराज में सदस्य (न्यायिक) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। न्यायमूर्ति (से.नि.) श्री बच्चू लाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा ललितपुर से प्राप्तकी। इन्होंने नेहरू महाविद्यालय ललितपुर से ग्रेजुएशन करने के पश्चात बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से विधि की शिक्षा प्राप्त की।इन्होनें वर्ष1984से 1997 तक जिला न्यायालय ललितपुर में अधिवक्ता के रूप में कार्य किया।
वर्ष1997में श्री बच्चू लाल उच्च न्यायिक सेवा में चयनित हुए और अतिरिक्त जिला जज के रूप में सुल्तानपुर, उरई, जालौन, मेरठ व महोबा आदि जिलों में सेवा प्रदान की। वर्ष2008में जिला जज के रूप में पदोन्न्ति के बाद प्रथम नियुक्ति एडमिनिस्ट्रिव ट्रिब्यूनल लखनऊ में हुई। इसके पश्चात वे हमीरपुर, रामपुर, बिजनौर, झांसी व मेरठ में जिला जज के पद पर कार्यरत रहे।
वर्ष2013 में आप इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति के पद पर आसीन हुए व 08 वर्षों की गरिमामयी सेवा के पश्चात दिनांक 02.07.2021 को रिटायर हुए।