झूंसी स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग और बनारस-प्रयागराज खंड के झूंसी-रामनाथपुर (11 किमी.) के पैच दोहरीकरण कार्य के संबंध में दिनांक 16.03.2023 को विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में सूचित गाड़ी सं. 22436/22435 (नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली) के सूचित मार्ग परिवर्तन में संशोधन किया जा रहा है, अब इस गाड़ी का संचालन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 22.03.23 से 28.03.23 तक वाया प्रयागराज-प्रयाग-जंघई-लोहता-बनारस के रास्ते होगा तथा यह गाड़ी सूचित अवधि के दौरान वाराणसी के स्थान पर बनारस से ही चलेगी तथा बनारस तक ही जाएगी|