डीएफसीसीआईएल के न्यू डीडीयू यार्ड पर पहला लोको ट्रायल संपन्न हुआ।
प्रयागराज_ डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर जो पंजाब के लुधियाना से पश्चिम बंगाल के दनकुनी तक जिसकी दूरी 1856 किलोमीटर है ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का अधिकतम हिस्सा उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में न्यू दादरी से न्यू चुनार तक ट्रेनों का परिचालन हो रहा है ईडीएफसी के प्रयागराज यूनिट का सेक्शन न्यू डीडीयू सेन्यू भाऊपुर तक है जो 417 किलोमीटर का है जिसमें 378 किलोमीटर पर मालगाड़ियों का परिचालन हो रहा है इसी क्रम में आज न्यू डीडीयू यार्ड में फर्स्ट लोको को रन कर ट्रायल संपन्न किया गया यह डीएफसी डीडीयू यार्ड को पूरा करनेके लिए इंडियन रेलवे सेबीपीसीएल साइडिंग के मौजूदा कनेक्शन को काट दिया जाएगा बीपीसीएल साइडिंग को डीएफसी ट्रैक के साथ जोड़ा जायेगा। जिसके लिए लोको ट्रायल किया गया है, बहुत जल्द इस सेक्शन को भी खोल दिया जाएगा इस सेक्शन के खुलते हीदिल्ली _हावड़ा रुट की ट्रेनों के परिचालन में काफी सुधार देखने को मिलेगा,इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक पूर्व ओमप्रकाश, महाप्रबंधक एसएनटी आनंद भूषण सरन, अपर महाप्रबंधक परिचालन मन्नू प्रकाश दुबे, डिप्टी सीपीएम इंजीनियरिंग यशपाल कुमार,शुभकांत पांडेय डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर डीडीयू, टीम लीडर कमल शर्मा, जीएमआर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राज सिंह टाक, एलएनटी के अनुद कौल आदि लोग मौजूद रहे।