आज दिनांक 22/03/2022 को श्रीमान महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल,उत्तर मध्य रेलवे श्री रवीन्द्र वर्मा महोदय के द्वारा कानपुर परिक्षेत्र मे जीएमसी पोस्ट के लिए निर्मित नए निरीक्षक कक्ष,कार्यालय, मालखाने का लोकार्पण एवम वार्षिक विस्तृत निरीक्षण किया,हथियारों के रखरखाव,यात्री सुरक्षा ,अच्छे कार्य करने का संदेश दिया,सेवा ही संकल्प को चरितार्थ करने के लिए आदेशित किया,इसके अतिरिक्त पिछले वर्ष इसी पोस्ट पर लगाए गए वृक्ष को भी देखा और इसी प्रकार लगाए हुए पौधो को अगले वर्ष पर्यावरण हेतु सहेजने के लिए सभी बल सदस्यो को नैतिक संदेश दिया।जीएमसी के अतिरिक्त जूही पोस्ट झांसी मंडल,sib कानपुर,asc ऑफिस कानपुर का भी निरीक्षण किया गया,अंत मे सामूहिक रूप से झकरकटी बैरक में सभी बल सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन लिया गया सभी को अच्छे कार्यों के द्वारा आम जन मानस में खाकी की छवि को लेकर विश्वास पैदा करने भ्रष्टाचार इत्यादि से दूर रहने का निर्देश दिया।