उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी को रेलमन्त्रालय का राजभाषा पुरस्कार
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मुख्यालय में कार्यरत डॉ स्वामी प्रकाश पाण्डेय को आगरा में वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक के रूप में कार्य करते हुए राजभाषा हिन्दी में उल्लेखनीय कार्य के लिए 2020 का रेलमन्त्रालय की “राजभाषा व्यक्तिगत नगद पुरस्कार योजना " के अन्तर्गत सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार ने राजभाषा से सम्बन्धित एक कार्यक्रम में आज प्रदान किया।
डॉ स्वामी प्रकाश पाण्डेय 2009 बैच के भारतीय रेल लेखा सेवा सर्विस के अधिकारी है। उन्होंने प्रयागराज से पहले झाँसी डिवीजन और आगरा डिवीजन में कार्य किया है। डॉ पाण्डेय के अलावा लेखा विभाग की एक अन्य अधिकारी सुश्री गार्गी उमराव, उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी यातायात और दो अन्य रेल कर्मियों श्री योगेन्द्र कुमार तोती कार्यालय अधीक्षक, वाणिज्य विभाग, मुख्यालय और श्री मोहम्मद साबिर सिद्दकी, कार्यालय अधीक्षक सिथौली कारखाना को राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे ।