रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि बनारस-प्रयागराज के मध्य झूंसी स्टेशन के यार्ड रीमॉडलिंग और झूंसी-रामनाथपुर (11 किमी) के पैच दोहरीकरण कार्य के लिए पूर्व सूचित ट्रेनों के डायवर्जन और रीशेड्यूलिंग/रेगुलेशन को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
अ. मार्ग परिवर्तन -
1.गाड़ी सं.01025 (दादर-बलिया) प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27.03.23 को अपने निश्चित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रयाग-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलेगी।
2. गाड़ी सं.01028 (बलिया-दादर) प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 28.03.23 कोअपने निश्चित मार्ग वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयाग-प्रयागराज के रास्ते चलेगी ।
ब. रीशेड्यूलिंग/रेगुलेशन में परिवर्तन-
1. गाड़ी सं. 15003 (कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर) प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 28.03.23 को कानपुर अनवरगंज से 105 मिनट की देरी से चलेगी और उत्तर मध्य रेलवे में गाड़ी को 45 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा। तथा पूर्व सूचित गाड़ी सं.15003 प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा शुरू करने की तारीख 27.03.23 को निर्धारित समय पर चलेगी।
2. गाड़ी सं.22670 पटना-एर्णाकुलमप्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 28.03.23 पटना से90मिनट की देरी से चलेगी तथा तथा पूर्व सूचित गाड़ी सं.22669 एर्णाकुलम-पटना प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 25.03.23 को निर्धारित समय पर चलेगी।