उत्तर मध्य रेलवे के चिकित्सकों ने इन हाउस सर्जरी कर की रु16,728,229/- की बचत
डॉ एस एस नायक ने की सर्वाधिक रु. 84,25,833 की बचत
किए गए 1800 से अधिक ऑपरेशन
उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार के मार्गदर्शन में अपने कर्मचारियों की सुविधा के लिए निरंतर अग्रसर है। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय के सर्जरी संबंधी विभागों (ऑर्थोपेडिक्स एवं जनरल सर्जरी) ने प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. जे पी रावत एवं चिकित्सा निदेशक डॉ एस के हाण्डू मार्गदर्शन मे कीर्तिमान स्थापित किया है।
इसमें ऑर्थोपेडिक्स विभाग में कुल 900 आपरेशन किये गये जिसमें 72 मेजर एंव 17 स्पेशल ऑपरेशन शामिल है। यह रिकार्ड डॉ एस एस नायक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्थापित किया गया। यह आज तक उत्तर मध्य रेलवे में किसी एक ऑर्थोपैडिक सर्जन के द्वारा किसी भी एक वित्तीय वर्ष मे किये गये ऑपरेशनो का रिकार्ड है। इस अवधि के दौरान ओ पी डी मे 11314 मरीज भी देखे गये, जिसमे 6547 पुरुष एंव 4767 महिला शामिल हैं। इसमें वित्तीय वर्ष 22-23 में कुल रु. 84,25,833/-(CGHS रेट पर) की केवल मेजर, माइनर और स्पेशल सर्जरी की गयी।
इसी क्रम में अस्पताल के सामान्य सर्जरी में भी कुल 932 आपरेशन किये गये जिसमें 346 मेजर एंव 10 स्पेशल ऑपरेशन शामिल है। ये ऑपरेशन डॉ संजय कुमार वरीष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा किए गए है। इसके माध्यम से वित्तीय वर्ष 22-23 में कुल रु. 78,81,950/- (CGHS रेट पर ) की केवल मेज़र और स्पेशल सर्जरी की गयी (इसमें माइनर सर्जरी का मूल्य शामिल नहीं है) और वित्तीय वर्ष मे रु. 4,20,446/- की नॉन रेलवे मरीजो की भी सर्जरी की गयी इस तरह रेलवे का रु. 83,02,396 की राजस्व की बचत की गयी।
इससे ना केवल इस प्रकार वर्ष में, कुल रु16,728,229/- की बचत हुई बल्कि रेलवे चिकित्सालय के लाभार्थियों को भी जटिल ऑपरेशनों की सुविधा मिल सकी।
यह कीर्तिमान स्थापित करने मे बेहोशी चिकित्सक डॉ आलोक कुमार यादव, डॉ प्रीती, डॉ उसैद तथा ओ टी मैट्रन रूथ सिंह, मंजू सोनकर, एंव समस्त ओ टी टीम के सम्पूर्ण समर्पण के कारण यह सम्भव हो सका।