रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि उत्तर रेलवे मेरठ नगर-खुर्जा खंड मे पावर एवं ट्राफिक ब्लॉक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण तथा रीशेड्युलिंग करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
1.गाड़ियों कानिरस्तीकरण-
1.गाड़ी सं. 04279 खुर्जा-मेरठ सिटी प्रारंभिक स्टेशन से तिथि 4.05.2023 से 05.05.2023 तक निरस्त रहेगी।
2.गाड़ी सं.04282 मेरठ सिटी-खुर्जा प्रारंभिक स्टेशन सेतिथि04.05.2023 से 05.05.2023.तक निरस्त रहेगी।
2. रीशेड्युलिंग-
गाड़ी सं.14164 मेरठ सिटी-प्रयागराज प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 04.05.2023 को मेरठसिटी120 मिनट की देरी से चलेगी।