रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि विभिन्न आधारभूत संरचना कार्यों के दृष्टिगत निम्न गाड़ियों कामार्ग परिवर्तनकरने का निर्णय लिया गया है,विवरण निम्नवत है-
1.गाड़ी सं.12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक19.05.2023 को वाया बर्द्धमान-बैंडेल के रास्ते चलेगी।
2. गाड़ी सं.12176 ग्वालियर-हावड़ा चम्बल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक20.05.2023 को वाया बर्द्धमान-बैंडेल के रास्ते चलेगी।
3. गाड़ी सं.12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 19.05.2023 कोवाया बर्द्धमान-बैंडेल के रास्ते चलेगी।