आजादी का अमृत महोत्सव के द्वितीय चरण के अंतर्गत आज दिनांक 28.05.2023 को सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज की टीम ने वार्षिक निःशुल्क जल सेवा कार्यक्रम के तहत केंद्रीय चिकित्सालय, प्रयागराज के मुख्य गेट के बाहर व आकस्मिक चिकित्सा विभाग के गेट पर प्याऊ लगाकर मरीजों उनके तीमारदारो तथा यात्रियों के लिए जल सेवा का शुभारम्भ किया।
इस दौरान ब्रिगेड के डिवीजनल कमांडर डॉ आशीष अग्रवाल ने राहगीरों को पानी पिलाकर जल सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया ।
सनद रहे कि विगत कई वर्षों से सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज की टीम गर्मियों में प्याऊ लगाकर तपती धूप में प्यासे लोगों के लिए जल सेवा करता रहा है। इस कार्यक्रम के शुभारम्भ पर एम्बुलेंस आफिसर उदय चंद्र मौर्य, राजीव सिंह, विध्यासागर सिंह, मंडल सचिव आलोक वर्मा, अनूप श्रीवास्तव एवं सदस्य सतपाल सिंह, पवन कुमार, ओम प्रकाश सेवानिवृत्त ए.के.आर्या, विजय कुमार, मोहिबुल्ल आदि उपस्थित रहे ।