उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित समर हॉबी कैम्प सम्पन्न
समर हॉबी कैम्प में कुल 146 बच्चों ने भाग लिया
समापन के अवसर पर आयोजित हुई प्रदर्शनी
प्रतिभागियों को किए गए उपहार एवं प्रमाण-पत्र वितरित
उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से आयोजित समर हॉबी कैम्प दिनांक 07.06.2023 (बुधवार) को सम्पन्न हो गया। लगभग एक महीने तक चलने वाले समर हॉबी कैम्प में कुल 146 बच्चों ने भाग लिया। श्री जितेन्द्र प्रजापति द्वारा स्केटिंग, कुमारी अंजलि शर्मा एवं पूजा शर्मा द्वारा आर्ट एवं क्राफ्ट, कुमारी तनु भारतीय द्वारा नृत्य तथा श्री राजा बाबू शर्मा द्वारा जूडो कराटे कोर्सों को सफलतापूर्वक सिखाया गया।
इस मौके पर संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रूबी रानी सिंह महोदया द्वारा स्केटिंग एवं जूडो कराटे प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बच्चों द्वारा बनाये गये आर्ट एवं काफ्ट पेन्टिंग की आयोजित प्रदर्शनी का लोकार्पण किया गया, जिसके अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समर कैम्प में भाग लेने वाले सभी बच्चों को उपहार एवं प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गयें।
इसी क्रम में संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रूबी रानी सिंह महोदया एवं संगठन की सदस्याओं द्वारा स्पंदन क्लब, रेलगाँव कालोनी, सूबेदारगंज में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया ।
इस अवसर पर उपाध्यक्षा श्रीमती ज्योत्सना कुमारी, सचिव श्रीमती नूपुर अग्रवाल, श्रीमती मीना माथुर, श्रीमती माधुरी सिंह, श्रीमती शांता बेउरा, श्रीमती मिथलेस कुमारी, श्रीमती कल्पना अग्रवाल, श्रीमती अनुराधा केशरवानी, श्रीमती मीनल भटनागर, श्रीमती रीना कुमारी, श्रीमती अलका अग्रवाल, श्रीमती रिचा वर्मा, रेणु पोनिया, श्रीमती नीलम कुमार, श्रीमती विजेता श्रीवास्तव, श्रीमती शैल पाण्डेय, श्रीमती श्रुति सचान के साथ-साथ संगठन की अन्य सदस्यायें भी उपस्थित रहीं ।