उत्तर मध्य रेलवे का 124वें प्रबंधन विकास कार्यक्रम आयोजित
श्री विनय कुमार गर्ग, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे/ प्रयागराज के मार्गदर्शन, श्री अंकुर चन्द्रा, उप महाप्रबंधक/सा., उत्तर मध्य रेलवे/ प्रयागराज के निर्देशन, श्री संतोष बाजपेयी, सहायक उप महाप्रबंधक, प्रयागराज के नेतृत्व एवं मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षकों श्री अनिल कुमार पटेल , श्री चन्द्र प्रकाश राय एवं श्री मनदीप कुमार के कुशल प्रबंधन द्वारा 124वां प्रबंधन विकास कार्यक्रम, सेफ्टी कैंप, धरमपुर (हिमांचल प्रदेश)/उत्तर रेलवे में दिनांक 12.06.2023 से 16.06.2023 में आयोजित किया गया। सेफ्टी कैंप, धरमपुर (हिमांचल प्रदेश)/उत्तर रेलवे में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्यालय से 12, प्रयागराज मंडल से 05, झाँसी मंडल से 07 एवं कारखाना झाँसी से 04, आगरा मंडल से 04 तथा कारखाना सिथौली से 02 सहित कुल 34 सुपरवाईजारों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया |
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री अंकुर चन्द्रा, उप महाप्रबंधक/सा., उत्तर मध्य रेलवे/ प्रयागराज, श्री मुकेश कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, मुख्यालय/ उत्तर मध्य रेलवे, श्री मन्नू प्रकाश दुबे, अपर महाप्रबंधक(ओपी एंड बीडी), डीएफ़सीसीआईएल/प्रयागराज, सुश्री प्रशस्ति श्रीवास्तव, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/आगरा/उत्तर मध्य रेलवे, श्री ज्ञान मेहता, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/रेलवे विद्युतीकरण/अंबाला, श्री भारत भूषण कालरा, वरि. सामग्री प्रबन्धक/रेलवे विद्युतीकरण/ अंबाला, श्री अमित मालवीया, वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज डा. अपराजिता वत्स, एडीएमओ, कालका/अंबाला मण्डल, श्री केवल प्रकाश, प्रधानाचार्य, सेफ्टी कैंप, धरमपुर एवं अन्य व्याख्याताओं द्वारा गाड़ी संचालन मे संरक्षा, प्रेरणा, सतर्कता एवं निविदा और अनुबंधों मे सामान्य अनियमितताएँ, कंडक्ट रूल, रेल कर्मचारियों के लिए नैतिकता, अनुसाशन एवं अपील नियम, रेलवे के प्रति जनसंपर्क विभाग का कर्त्तव्य और, आर टी आई, मानसिक स्वास्थ्य प्रबंधन, समय प्रबंधन विषयों पर व्याखान एवं श्री संतोष बाजपेयी, सहायक उप महाप्रबंधक, प्रयागराज सभी सुपरवाईजारों को स्वास्थ्य सुधार एवं नैतिक सुधार की शपथ दिलाई गयी |
उक्त कार्यक्रम में “नैतिकता” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ पुरस्कार राशि तथा चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया |
उक्त कार्यक्रम का समापन दिनांक 16.06.2023 को श्री अंकुर चन्द्रा, उप महाप्रबंधक/सा., उत्तर मध्य रेलवे/ प्रयागराज द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण तथा निबंध प्रतियोगिताएं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।