अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध चलाया गया दो दिवसीय अभियान
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेल सुरक्षा बल, श्री ए एन सिन्हा महोदय के निर्देशन मे उत्तर मध्य रेलवे के तीनो मंडल प्रयागराज, झाँसी एवं आगरा मे अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध दिनांक 26/06/23 से 27/06/23 तक दो दिवसीय अभियान चलाया गया। इस अभियान का विवरण निम्नवत है-
(1) 28 मामले पंजीकृत करते हुए भविष्य यात्रा के 1,67,467/-रूपये एवं भूतकाल के 3,04,582 कुल कीमत 4,72,049 के टिकटो को जप्त किया गया.
(2) 28 मामलो मे 20 IRCTC एजेंटो एवं 08 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई गई
(3) 449 E- Ticket एवं 07 काउंटर टिकट को जप्त करते हुए 12 IRCTC एजेंट ID एवं 124 Personal User ID को Deactivated/Blocked किया गया।