रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि अम्बाला मंडल मे बारिश अधिक होने के कारणनिम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
अप गाड़ियाँ मार्ग परिवर्तन वाया साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली
1. 15705 चंपारण हमसफ़र एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 10.07.23
अप गाड़ियाँ मार्ग परिवर्तन वायानई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद-गाज़ियाबाद
1. 18102 जम्मू तवी-टाटा यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 10.07.23
2. 15484 महानंदा यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 11.07.23