रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 03 पर पावर एवं ट्राफिक ब्लॉक कार्य के कारण गाड़ी सं. 11273/74 को आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशान करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
1.गाड़ी सं. 11273 इटारसी - प्रयागराज छिवकी ,अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक: 14.07.2023 से 31.07.2023 (18 दिन) तक नैनी स्टेशन तक ही जाएगी ।
2.गाड़ी सं. 11274 प्रयागराज छिवकी - इटारसी ,अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक: 15.07.2023 से 01.08.2023(18 दिन) तक नैनी स्टेशन से समय 21.00 बजे चलेगी ।