रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न साप्ताहिक विशेष गाड़ियों के संचालन मे अतिरिक्त फेरे का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, इसका विवरण निम्नवत है-
1.गाड़ी सं. 05011/05012 गोरखपुर - ढेहर का बालाजी साप्ताहिक विशेष गाड़ी : -
गोरखपुर से गाड़ी सं. 05011, दिनांक 13.07.23 (गुरुवार) = 01 फेरे
ढेहर का बालाजी से गाड़ी सं. 05012, दिनांक 14.07.23 (शुक्रवार) = 01 फेरे
2. गाड़ी सं. 05303/05304 गोरखपुर - महबूबनगर साप्ताहिक विशेष गाड़ी : -
गोरखपुर से गाड़ी सं. 05303, दिनांक 15.07.23 (शनिवार) = 01 फेरे
महबूबनगर से गाड़ी सं. 05304, दिनांक 17.07.23 (सोमवार) = 01 फेरे
गाड़ी संरचना, संचालन समय, ठहराव, इत्यादि पूर्व में अधिसूचित के अनुसार यथावत रहेंगी।