उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज द्वारा ड्राईंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन*
दिनांक 24.09.2023 को उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से ड्राईंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे अधिकारी क्लब, सूबेदारगंज, प्रयागराज में किया गया। इसमें मुख्यालय में कार्यरत अराजपत्रित कर्मचारियों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । प्रतियोगिता तीन ग्रुप में करायी गयी।
प्रथम ग्रुप ( 6 से 9 वर्ष) के बच्चों के लिए टॉपिक – स्कूल बस अथवा मेरा पसंदीदा जानवर अथवा रात में आकाश, द्वितीय ग्रुप ( 9 से 12 वर्ष) के बच्चों के लिए टॉपिक झील के किनारे पिकनिक अथवा वंदे भारत एक्सप्रेस अथवा सब्जी मंडी का द्वश्य, तृतीय ग्रुप (12 से 15 वर्ष) के बच्चों के लिए टॉपिक - एक ऐतिहासिक स्मारक अथवा एक शादी का द्वश्य अथवा 10 साल बाद की दुनिया दिया गया था ।
इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रूबी रानी सिंह, सचिव श्रीमती नूपुर अग्रवाल, श्रीमती मीना माथुर, श्रीमती मिथलेस कुमार, श्रीमती राखी जैन, श्रीमती ऋचा वर्मा, श्रीमती नीलम कुमार एवं श्रीमती शैल पाण्डेय द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को गिफ्ट प्रदान किया गया ।