आगरा मण्डल के आगरा कैंट- भांडई खण्ड में ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग की स्थापना
भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। ट्रेनों को समय पर और सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए भारतीय रेलवे समय-समय पर तकनीकी बदलाव करता रहता है और आधुनिक तकनीकों का उपयोग करता रहता है। आधुनिक तकनीक के उपयोग के संबंध में, सिग्नलिंगप्रणाली के आधुनिक स्वचालन यानी स्वचालितब्लॉकसिग्नलिंगप्रणाली का उद्देश्य भारतीय रेलवे के भीड़भाड़ वाले नेटवर्क या उच्च घनत्व वाले मार्गों में मानवीय त्रुटि को कम करने और लाइन क्षमता को बढ़ाने के लिए ट्रेन संचालन में सुरक्षा और दक्षता को बढ़ाना है।
आज दिनांक 25.09.23 को उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के आगरा छावनी- भांडईस्टेशन के मध्य कुल खंड लंबाई 10.28 कि.मी स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंगका कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया है। मंडल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के कुशल मार्ग-दर्शन और प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता, मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता/प्रोजेक्ट/समन्वय, मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता प्लानिंग व वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (समन्वय) श्री योगेश मित्तलके नेतृत्व में स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य लक्षित समय के अंदरसफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया I इसके अंतर्गत निम्न प्रावधान किये गए हैं-
1.आगरा छावनी- भांडईस्टेशन खंड में दोनों एलएससी पर नया के5बीएमसी ई आई रैक चालू किया गया है।
2. 478 रूट वाले आगरा छावनी स्टेशन पर हिताची व 65 रूट वाले भांडई स्टेशन पर क्योसन मेक ईआई के लिए ईआई परिवर्तन कार्य किया गया।
3. स्वचालित ब्लॉक खंड में ट्रेन की उपस्थिति का पता लगाने के लिए, कुल 48 FRAUSCHER निर्मित MSDAC(Multi Section Digital Axle Counter) ट्रैक डिवाइस आगरा छावनी- भांडई खंड में स्थापित किये गए हैं।
4. आगरा छावनी-भांडई खंड में 12 सिग्नलों को तोड़कर कुल 10 नए स्वचालित मुख्य सिग्नल उपलब्ध कराए गए हैं।
5. दोनों एलएससी में ईआई के साथ 1024 डिजिटल इनपुट, 64 एनालॉग इनपुट और प्रोटोकॉल कनवर्टर का नया डेटा लॉगर प्रदान किया गया है।
6. आगरा छावनी-भांडई खंड में 02 एलएससी पर 55+5 बैटरी सेट के साथ नयाIPS प्रदान किए गए।
7. स्टेशन और दोनों एलएससी पर स्वचालित अग्नि जांच और अलार्म प्रणाली प्रदान की गई है।
स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली की स्थापना से रेलगाड़ियों की समयबद्धता में सुधार के साथ संरक्षा भी बेहतर होती है I उक्त संस्थापन कार्य में परिचालन और सिग्नल अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा अहम् भूमिका निभायी गयी है|