उत्तर मध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तर मध्य रेलवे
प्रयागराज
पत्रांक:11पीआर/06/2019प्रेस विज्ञप्तिदिनांक: 11.06.2019
दिनांक 11.06.2019 को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित विदाई समारोह मे उत्तर मध्य रेलवे अधिकारी संगठन द्वारा पूर्व मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री देवेंद्र कुमार को विदाई दी गई।समारोह की अध्यक्षता उत्तर मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री अरुण मलिक ने की। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एवं सचिव, उत्तर मध्य रेलवे अधिकारी संगठन श्री एम एन ओझा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने दक्षिण पूर्व रेलवे, रेल कोच कारखाना, कपूरथला एवं उत्तर मध्य रेलवे मे श्री देवेंद्र कुमार के लंबे कैरियर में उनके योगदान पर चर्चा कर प्रकाश डाला गया। ज्ञात हो कि श्री देवेंद्र कुमारके कार्यकाल में यांत्रिक विभाग उत्तर मध्य रेलवे ने बहुत सी उपलब्धियां हासिल की हैं जिनमें प्रयागरा में कुम्भ मेले का आयोजन भी शामिल है।
श्री देवेंद्र कुमार को रेलवे बोर्ड में उनके स्थानांतरण पर उच्चतर दायित्वों को ग्रहण एवं निर्वहन हेतु उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई एवं इस अवसर पर श्री देवेंद्र कुमार ने सभी अधिकारियो को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।