उत्तर मध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तर मध्य रेलवे
प्रयागराज
पत्रांक: 11पीआर/06/2019प्रेस विज्ञप्तिदिनांक:14.06.2019
"Operation Thunder" – दिनांक 13.06.2019 को सम्पूर्ण भारतीय रेल में टिकट दलाली की गतिविधियों के विरूद्व चलाया गया विशेष अभियान
महानिदेशक,रेल सुरक्षा बल,नई दिल्ली के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 13.06.2019 को रेलवे सुक्षा बल द्वारा ‘‘आपरेशन थण्डर”के नाम से एक विशेष अभियान टिकट दलालों (ई टिकट सहित) के विरूद्व सम्पूर्ण भारतीय रेल में चलाया गया। इस अभियान में सम्पूर्ण भारतीय रेल के विभिन्न मण्डलों के प्रमुख शहरों में एक साथ छापेमारी की कार्यवाही की गई।
गर्मियों की छुट्टी में भारी संख्या मे यात्रियों के द्वारा रेल यात्रा किये जाने के कारण ट्रेनो मे आरक्षित टिकटों की मांग अत्यधिक बढ़ जाती है। इस स्थिति का फायदा उठाकर टिकट दलाल अवैध रूप से व्यक्तिगत यूजर आईडी बनाकर आईआरसीटीसी के पोर्टल से टिकट बनाकर यात्रियों को टिकटों की आपूर्ति करते हैं,जोकि रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत दण्डनीय अपराध है।
इसके परिणामस्वरूप लाखों यात्रियों को विवश होकर अवैध रूप से ज्यादा पैसे देकर टिकट खरीदने पड़ते हैं एवं बहुत से यात्री टिकट न मिल पाने के कारण अपनी यात्रा नही कर पाते हैं। टिकट दलाली की गतिविधियों को नियत्रित करने एवं यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराकर उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए सम्पूर्ण भारतीय रेल में एक साथ टिकट दलालो के विरूद्व एक स्पेशल अभियान चलाने का निर्णय किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल/ उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अनुकरणीय प्रयास करते हुए इस अभियान को अपेक्षित सफलता के साथ अंजाम दिया गया। इस अभियान में पूरे उत्तर मध्य रेलवे मे कुल 25 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया। इनके विरूद्व रेलवे सुरक्षा बल के विभिन्न पोस्टों पर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गयी। इन टिकट दलालों से भविष्य की यात्रा के 123 टिकट जिनकी कीमत रु 1,99,188 (एक लाख निन्यानबे हजार एक सौ अट्ठासी ) एवं 361 पर्सनल यूजर आई.डी. ज्ञात कर जब्त करते हुए आई.आर.सी.टी.सी. से प्रतिबंधित करायी गई। इनके पास पिछली यात्रा के 3532 टिकटों का भी विवरण मिला जिनकी कुल कीमत 64,17,283 (चैंसठ लाख सत्रह हजार दौ सौ त्रिरासी) रूपये है।
पूरे दिन चले इस अभियान के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों के 11 प्रमुख शहरों - इलाहाबाद,कानपुर,झांसी,आगरा,मथुरा,टूण्डला,ग्वालियर,कौशाम्बी,फतेहपुर,अलीगढ,एवं उरई - में एक साथ छापेमारी की गयी।
यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिये भारतीय रेल प्रतिबद्ध है। इसके लिये लागातार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा टिकट दलालों के विरूद्ध अभियान चलाये जाते रहे हैं एवं भविष्य में भी इस प्रकार की प्रभावी कार्यवाहियां की जायेंगी।