उत्तर मध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तर मध्य रेलवे
प्रयागराज
पत्रांक: 11पीआर/04/2019प्रेस विज्ञप्तिदिनांक:24.06.2019
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक श्री चौधरी ने कहा कि हिंदी का सीधा सरोकार आम जनता से है, इसलिए हमें हिंदी के सरल, सुबोध एवं जनग्राही स्वरूप को बरकार रखते हुए आगे बढ़ना है। अपनी भाषा, संस्कृति, साहित्य एवं दर्शन का संरक्षण तथा समसामयिक परिस्थितियों के अनुसार इनका उत्तरोत्तर विकास करना हमारा मूल उद्देश्य होना चाहिए। निरंतर परिवर्तनशील तकनीक एवं कौशल की आवश्यकता के संदर्भ में राजभाषा हिंदी को और अधिक प्रयोजनमूलक बनाने के लिए कर्मचारियों को कंप्यूटर पर हिंदी कार्य का प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। इस संबंध में प्रशिक्षण कार्यशालाएं अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई हैं।
श्री चौधरी ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभागों, मंडलों, कारखानों एवं कार्यालयों में सरकार की राजभाषा नीति और निर्देशों के अनुसार हिंदी का प्रयोग बढ़ाने और निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रोजेक्ट 'सक्षम' के तहत राजभाषा प्रशिक्षण एवं कंप्यूटर पर हिंदी में कार्य के माड्यूल को प्रमुखता के साथ शामिल करने के निदेश दिए। कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। श्री चौधरी ने कहा कि रेल यात्रियों,रेल उपयोगकर्ताओं तथा रेल कर्मचारियों की सुविधा एवं जानकारी के लिए स्टेशनों और कार्यालयों में लगाई जाने वाली नई इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड, साइनेज, सूचना बोर्ड आदि को अनिवार्य रूप से हिंदी में या हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी में ही लगाया जाए ताकि रेल यात्रियों, रेल उपयोगकर्ताओं तथा रेल कर्मचारियों को अधिकतम सुविधा एवं उपयोगी जानकारी मिल सके।
बैठक के प्रारंभ में मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री अमिताभ ओझा ने कहा कि हिंदी को प्रेरणा एवं प्रोत्साहन की नीति के द्वारा आगे बढ़ाया जाना है, जिसके मूल में स्वप्रेरणा और स्वयं पहल की भावना भी निहित है। राजभाषा के कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्तर मध्य रेलवे में प्रशिक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताओं के आयोजन जैसे महत्वपूर्ण कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। इस क्रम में श्री ओझा ने संबंधित अवधि में आयोजित हिंदी कार्यशाला एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम, साहित्यकारों की जयंतियों एवं साहित्यिक संगोष्ठियों और विभागीय राजभाषा पत्रिकाओं के प्रकाशन का विशेष रूप से उल्लेख किया।
प्रगतिवादी कविता के पुरोधा नागार्जुन तथा प्रसिद्ध कहानीकार अमरकांत की जयंती सप्ताह के उपलक्ष्य में बैठक में परिचर्चा गोष्ठी आयोजित की गई इस परिचर्चा में प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री एम.एन. ओझा ने नागार्जुन और अमरकांत के साहित्य की विशद विवेचना की। श्री ओझा ने कहा कि नागार्जुन जनकवि हैं और आधुनिक कबीर हैं। कबीर की भाँति उनके काव्य में गहन व्यंग्य की अभिव्यक्ति है और उन्होंने सामाजिक विषमता, आर्थिक असमानता एवं राजनैतिक विद्रूप को अपने कविता द्वारा समसामयिक व्यंजना दी है। श्री ओझा ने कहा कि नागार्जुन की प्रेम कविता इस मायने में अलग है कि इसमें रचनाकार की तीव्र अनुभूतियों का बड़ा ही रचनात्मक निर्वैक्तीकरण हुआ है। इस संदर्भ ने श्री ओझा ने उनके प्रसिद्ध काव्य पंक्ति 'कालिदास सच सच बतलाना, इंदुमती के मृत्यु शोक में अज रोया या तुम रोए थे' का संदर्भदेते हुए एक कवि के अपने पात्रों के साथ आत्मसातीकरण को रेखांकित किया है। श्री ओझा ने नागार्जुन की विभिन्न कविताओं के उद्धरण भी प्रस्तुत किए। इस क्रम में श्री एम.एन.ओझा ने प्रसिद्ध कथाकार अमरकांत के कथा संसार पर चर्चा करते हुए कहा कि अमरकांत प्रेमचंद के आदर्शोंन्मुख यथार्थवाद के संवाहक हैं। उन्होंने अपनी कहानियों में परिवेश, वातावरण और संवेदनाओं के मार्मिक चित्रों को उकेरा है। इस दृष्टि से अमरकांत की 'दोपहर का भोजन'और डिप्टी कलक्टरी जैसी चर्चित कहानियों के मार्मिक अंशों का उल्लेख किया।
बैठक के प्रारंभ में मुख्यालय की तिमाही राजभाषा पत्रिका ''रेल संगम'' का महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी द्वारा विमोचन किया गया। बैठक में क्षेत्रीय रेल स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोतिगताओं के विजेता कर्मचारियों को महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी द्वारा पुरस्कृत किया गया जिसके अंतर्गत हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता में श्री योगेश कुमार सक्सेना, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर/नक्शा, इलाहाबाद को प्रथम, श्री रवि प्रकाश साहू, तकनीकी सहायक, झांसी कारखाना को द्वितीय, श्री मनोज कुमार जैन, वरि.सेक्शन इंजी./ड्राइंग, झांसी को तृतीय तथा श्रीमती शिल्पी झा, महिला कांस्टेबल,मुख्यालय, श्री दीपक गोस्वामी, अवर लिपिक, इंजी. ललितपुर, श्री सुदीप कुमार गुप्ता,कर्म.एवं कल्याण निरीक्षक, इलाहाबाद को प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किया गया। हिंदी निबंध प्रतियोगिता में श्री सुमीत कुमार, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी, मुख्यालय को प्रथम, श्री महेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ अनुदेशक, झांसी को द्वितीय, श्री शिव प्रसाद, मुख्य लोको निरीक्षक, झांसी को तृतीय तथा श्री अमरेश कुमार,कार्यालय अधीक्षक, इलाहाबाद, श्री ओम प्रकाश भोयरे, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर, झांसी, श्री अजय कुमार गोंड, टिकट परीक्षक, इलाहाबाद को प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किया गया। हिंदी वाक् प्रतियोगिता में श्री दीपक शर्मा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, झांसी को प्रथम, श्री कुंवर आनंद, अवर लिपिक/वाणिज्य, मुख्यालय को द्वितीय, श्री संजीव कुमार, वरिष्ठ अनुदेशक, एसटीसी, झांसी को तृतीय तथा श्री विकास कुमार पाठक, लेखा सहायक, मुख्यालय, श्री दीपक कुमार, लोको पायलट, आगरा और श्री सुदेश राव, वरिष्ठ सेक्शन इंजी. झांसी कारखाना को प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किया गया। महाप्रबंधक श्री चौधरी ने सभी पुरस्कृत कर्मचारियों की सराहना की।
महाप्रबंधक महोदय ने इस अवसर पर यह भी निर्देश दिये कि सभी विजेता कर्मचारियों की फोटो एवं साइटेशन उनके सम्बंधित कार्यालयों में लगाई जाये, जिससे कि उनके सहकर्मियों को भी हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी|
बैठक में अपर महाप्रबंधक श्री अरुण मलिक सहित सभी प्रधान विभागाध्यक्ष, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक, कारखानों के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य सदस्य अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में हो रही राजभाषा प्रगति से महाप्रबंधक को अवगत कराया।
बैठक का संचालन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्री चन्द्र भूषण पाण्डेय द्वारा किया गया तथा उप मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।