उत्तर मध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तर मध्य रेलवे
प्रयागराज
पत्रांक: 11पीआर/07/2019प्रेस विज्ञप्तिदिनांक:17.07.2019
उत्तर मख्य रेलवे मुख्यालय, सूबेदारगंज में कर्मचारी सम्मानित
उत्तर मख्य रेलवे मुख्यालय, सूबेदारगंज में आज दिनांक 17.07.2019 को वर्ष 2018-19 के दौरान यांत्रिक विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीनों मंडलों इलाहाबाद, झांसी एवं आगरा, तीनों कारखानों- वैगन मरम्मत कारखाना झांसी , कोच एम.एल.आर. कारखाना, झांसी एवं रेल स्प्रिंग कारखाना ग्वालियर, में कार्यरत 90 कर्मचारियों को प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, महोदय श्री कुंदन कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ने उत्तर मध्य रेलवे यांत्रिक विभाग की वर्ष 2018-19 की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए रेलवे की संरक्षा एवं विश्वसनीयता, बढ़ाने के साथ-साथ यात्री सुविधा से संबंधित कार्यो के निष्पादन की गुणवत्ता में और अधिक सुधार लाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। साथ ही उन्होनें कर्मचारियों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में श्री डी. के.नायक मुख्य कारखाना इंजीनियर,श्री ए.के.द्विवेदी, मुख्य चलशक्ति इंजीनियर, श्री सूरज प्रकाशमुख्य यांत्रिक इंजीनियर/योजनासहित मंडलों एवं मुख्यालय के यांत्रिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री ओ.पी. सिंह सचिव/प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ने किया।