उत्तर मध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तर मध्य रेलवे
प्रयागराज
पत्रांक:11पीआर/12/2019प्रेस विज्ञप्तिदिनांक: 20.12.2019
दिनांक 20.12.2019 को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के अरावली सभागार में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) से संबंधित मुख्यालय के सभी संभागीय अधिकारियों एवं GeM उपयोगकर्ताओं के लिए एक प्रशिक्षण सत्र को आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र का उदघाटन श्री अरूणमलिक जी, अपर महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा किया गया। गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) के पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार वाधावन ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को GeM से क्रमशः 8 प्रकार के सर्विस कान्ट्रैक्ट आन-लाईनपोर्टल पर कैसे किया जाए इस संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया, जैसे व्हेकिल्सहाईरिंग, मानव संसाधन, लौन्ड्री, क्लिनींग/सेनीटेशन, प्रिंटींग, पेस्टकन्ट्रोल, सिक्यूरिटीमैनपाॅवर एवं डायरी/कलैन्डर की छपाई इत्यादि। GeM के माध्यम से खरीददारी में आ रही कठिनाइयों के संबंध में प्रशिक्षण के दौरान विस्तृत चर्चा की गई। अपर महाप्रबंधक महोदय ने इस पोर्टल को और सुदृढ़ बनाने पर बल दिया और बहुत सारे उपाय सुझाये। गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस के फायदे पर भी चर्चा कि गई। प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक अपने संबोधन में उल्लेख किया कि सार्वजनिक खरीद में सुधार सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होने आगे जोर दिया कि हम सभी को इस राष्ट्रीय मिशन को अधिक से अधिक सफल बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास करने की आवश्यकता है। इस प्रशिक्षण शिविर का संचालन उप मुख्य सामग्री प्रबंधक/आई0सी0, श्री धीरज जैन ने किया। इस प्रशिक्षण शिविर में श्री पी0 एन0 पाण्डेय, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, मुख्य सामग्री प्रबंधक/निर्माण/बिधुत/सामान्य एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण के समापन पर प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री पी0 एन0 पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।