उत्तर मध्य रेलवे
जनसम्पर्क कार्यालय
उत्तर मध्य रेलवे
प्रयागराज
पत्रांक: 11पीआर/02/2020 प्रेस विज्ञप्तिदिनांक: 12.02.2020
रेल बजट 2020-21 में प्रस्तावित परियोजनाय़ें तथा आवंटित धनराशि का विवरण-
2019-20 के दौरान पूर्ण परियोजनाएं -
उत्तर प्रदेश के मेरठ-मुजफ्फरनगर में 55.47किलोमीटर लंबा दोहरीकरण कार्य पूर्ण हो गया, जिसकी लागत 439 करोड़ है ।
बजट बुकलेट 2020-21 में शामिल परियोजनाएं -
कुल 298 किलोमीटर लंबाई की 04परियोजनाएं, जिनकी लागत रु. 3815करोड़ है, इन कार्यों को नीचे दिए गए विवरण के अनुसार बजट में शामिल किया गया है:
1. मुरादाबाद-चंदौसी का दोहरीकरण जिसकी लंबाई 44 किलोमीटर तथा लागत ₹ 440 करोड़ है।
2. बिल्ली -चुनार का दोहरीकरण जिसकी लंबाई 108 किलोमीटर तथा लागत 1080 करोड़ है।
3. गोरखपुर - वाल्मीकिनगर का दोहरीकरण जिसकी लंबाई 87 किलोमीटर तथा लागत ₹ 992.7 करोड़ है।
4. हरदोई से गुरसहायगंज वाया सैंडी के बीच नई रेल लाइन जिसकी लंबाई 59.3 किलोमीटर तथा लागत 1302.13 करोड़ है।
राज्य में बुनियादी ढांचे और सुरक्षा कार्यों के लिए प्रस्तावित बजट व्यय राशि 20-21:
वित्त वर्ष 20-21 मेंरु.8576करोड़ परिव्यय प्रस्तावित है जो कि 2009-14 के दौरान औसत वार्षिक परिव्ययरु. 1109 करोड़ से 673% अधिक है ।