रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि बरौनी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण,आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशनकरने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
1.गाड़ियों का निरस्तीकरण –
1.गाड़ी सं. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेसप्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक- 03.12.22 से 08.12.22 तक निरस्त रहेगी।
2.गाड़ी सं. 15232 गोंदिया -बरौनीएक्सप्रेसप्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक - 04.12.22 से 09.12.22 तक तक निरस्त रहेगी।
3.गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेसप्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी दिनांक - 04.12.22 से O8.12.22 तक तक निरस्त रहेगी।
4.गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली -बरौनीएक्सप्रेसप्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी दिनांक - 05.12.22 से 09.12.22 तक तक निरस्त रहेगी।
2. आंशिक निरस्तीकरण/ ओरिजनेशन
1.गाड़ी सं.11124 बरौनी-ग्वालियरएक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक-07.12.22 से 08.12.22 तकछपरा स्टेशन से ही चलेगी।
2. गाड़ी सं.11123 ग्वालियर-बरौनीएक्सप्रेसप्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक- 06.12.22 से 07.12.22 तक छपरा स्टेशन तक ही जाएगी।