उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन
दिनांक 31.03.2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय, मंडलों एवं वर्कशॉपों में विभिन्न पदों पर कार्यरत अराजपत्रित महिला रेलवे कर्मचारियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ योगदान के लिए पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन रेलवे अधिकारी क्लब, सूबेदारगंज, प्रयागराज में किया गया। इस अंतर्गत कुल 20 अराजपत्रित महिला कर्मचारियों का उत्कृष्ट कार्य हेतु चयन किया गया। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रूबी रानी सिंह द्वारा इन सभी 20 उत्कृष्ट रेलवे महिला कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र एवं व्यक्तिगत उपहार से सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में संगठन की ओर से आयोजित ड्राईंग एवं पेन्टिंग तथा निबंध प्रतियोगिता-2022 में चयनित किये गये बच्चों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तीन ग्रुपों में आयोजित करायी गयी थी।
इन प्रतियोगिताओं के चयनित बच्चों को संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रूबी रानी सिंह द्वारा प्रत्येक ग्रुप के बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को प्रमाण-पत्र एवं नकद पुरस्कार भी दिये गये।
कार्यक्रम के दौरान संगठन की सचिव श्रीमती नूपुर अग्रवाल, श्रीमती मीना माथुर, श्रीमती शांता बेउरा, श्रीमती अनुराधा केशरवानी, श्रीमती माधुरी सिंह, श्रीमती रिचा वर्मा, श्रीमती अलका अग्रवाल, श्रीमती विजेता श्रीवास्तव, श्रीमती डा. रितु अग्रवाल, श्रीमती नीलम कुमार, श्रीमती श्रुति सचान, श्रीमती संगीता अग्रवाल, श्रीमती सुषमा तिवारी, श्रीमती सुषमा सक्सेना एवं श्रीमती सुमन वाजपेयी उपस्थित रहीं।