महाप्रबंधक कार्यालय में इंजीनियरी विभाग द्वारा राजभाषा हिंदी में किए जा रहे कार्यों की आकर्षक प्रदर्शनी आयोजित
सरकार की राजभाषा नीति के अनुसार राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में बहुआयामी प्रगति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय में इंजीनियरी विभाग द्वारा राजभाषा हिंदी में किए जा रहे कार्यों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में इंजीनियरी विभाग द्वारा हिंदी में निष्पादित कार्यों की सुरुचिपूर्ण प्रस्तुति की गई। महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार ने मंगल दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार ने कहा कि रेल परिचालन और संरक्षा की दृष्टि से राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार का अत्यधिक महत्व है। जहां एक ओर अपने सरकारी कामकाज में हिंदी का शत-प्रतिशत प्रयोग किया जाना अपेक्षित है, वहीं दूसरी ओर रेल संचालन और संरक्षा से संबंधित सहज, सरल और सुबोध हिंदी में जारी निर्देशों, अनुदेशों तथा दिशा-निर्देशों की बहुत ही प्रभावी भूमिका होती है।
इस परिप्रेक्ष्य में श्री सतीश कुमार ने उपस्थित अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को हिदायत दी की संरक्षा और परिचालन से जुड़े सभी परिपत्र, नियम और अनुदेश हिंदी में जारी किए जाएं, उनके संबंध में कर्मचारियों का यथेष्ट मार्गदर्शन भी किया जाए तथा उन्हें उनके विषयवस्तु के बारे में सुस्पष्ट जानकारी एवं प्रशिक्षण दी जाए। महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार ने सभी इंजीनियरी परिपत्रों को उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट पर हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी में अपलोड किए जाने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार ने इंजीनियरी विभाग द्वारा राजभाषा हिंदी में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और राजभाषा प्रदर्शनी एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु दस हजार रूपए के पुरस्कार की घोषणा की।
इस क्रम में संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षण से संबंधित मदों के अनुसार इंजीनियरी विभाग द्वारा हिंदी में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। कार्यक्रम के आरंभ में प्रधान मुख्य इंजीनियर श्री शिरीष केशरवानी द्वारा महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार का स्वागत किया गया और और उन्हें विभाग द्वारा राजभाषा हिंदी में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री मनीष कुमार गुप्ता, मुख्य इंजीनियर/सामान्य श्री प्रदीप कुमार, मुख्य सेतु इंजीनियर श्री एस.सी. सागर, मुख्य इंजीनियर/कार्य श्री राकेश कुमार मिश्रा, मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री नरेन्द्र सिंह, मुख्य परियोजना निदेशक/एसडी श्री ए.के. सिंह साहीवाल, मुख्य इंजीनियर/आरएमडब्ल्यू श्री वी.के. श्रीवास्तव, सचिव/महाप्रबंधक श्री अजय सिंह तथा उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह और राजभाषा एवं इंजीनियरी विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। राजभाषा प्रदर्शनी के कार्य का समन्वयन उप मुख्य इंजीनियर/सामान्य श्री आर. के. सक्सेना द्वारा किया गया।