उत्तर मध्य रेलवे में प्रशिक्षण केंद्र
इंजीनियरी विभाग
अभियांत्रिकी प्रशिक्षण अकादमी (सीटा), कानपुर
रेलपथ प्रशिक्षण स्कूल, मनौरी/इलाहाबाद
भारतीय रेल रेलपथ मशीन प्रशिक्षण केंद्र, इलाहाबाद
रेलपथ प्रशिक्षण स्कूल, झांसी
बिजली विभाग
विद्युत प्रशिक्षण केंद्र, कानपुर
ओएचई प्रशिक्षण केंद्र, झांसी
यांत्रिक विभाग
पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र, झांसी
डीजल प्रशिक्षण केंद्र, झांसी
बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र, झांसी
बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र, कानपुर
मोबाइल प्रशिक्षण यान, इलाहाबाद
बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र, आगरा
यातायात विभाग
मंडल यातायात प्रशिक्षण केंद्र, सूबेदारगंज,
इलाहाबाद मंडल (ग्रुप ''डी'')
संरक्षा शिविर, कानपुर (ग्रुप सी एवं डी)
मंडल एरिया प्रशिक्षण केंद्र, झांसी (ग्रुप सी एवं डी)
मंडल प्रशिक्षण केंद्र, आगरा (ग्रुप सी एवं डी)
सिगनल एवं दूर संचार विभाग
इस समय सिगनल एवं दूर संचार विभाग के पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रशिक्षण हेतु उत्तर मध्य रेलवे में कोई प्रशिक्षण केंद्र नहीं है। कर्मचारियों को अपेक्षित प्रशिक्षण, सिगनल एवं दूर संचार प्रशिक्षण केंद्र, गाजियाबाद में दिया जा रहा है।