वेंडरों से संबंधित सूचना :
उत्तर मध्य रेलवे के सिगनल एवं दूर संचार विभाग की सामग्रियों की खरीद एवं निर्माण कार्य ठेके संम्बंधी नीति :
(क) खरीद :
उत्तर मध्य रेलवे पर सिगनल एवं दूर संचार से संबंधित सामग्री की खरीद हेतु वेंडरों की कोई अनुमोदित सूची नहीं है। इन मदों की थोक खरीद आरडीएसओ (अनुसंधान, अभिकल्प एवं मानक संगठन, मानक नगर, लखनऊ – 226011) द्वारा अनुमोदित वेंडरों की सूची से की जाती है। वेंडर विकास और वेंडरों का अनुमोदन आरडीएसओ द्वारा किया जाता है। [http://www.rdso.gov.in]
अन्य सामग्रियों की खरीद हेतु भंडार विभाग से संपर्क किया जाए (www.ncr.railnet.gov.in)।
(ख) निर्माण कार्य ठेका :
उत्तर मध्य रेलवे पर सिगनल एवं दूर संचार विभाग में निर्माण कार्य ठेका हेतु कोई पंजीकरण नहीं किया जाता है। अधिकतर निर्माण कार्यों का निष्पादन खुली निविदाओं के माध्यम से किया जाता है, जिसके लिए ठेकेदारों की अनुमोदित सूची आवश्यक नहीं है। सभी खुली निविदाएं समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाती हैं और इंटरनेट पर भी उपलब्ध रहती हैं, उन्हें इस साइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐसे ठेकेदार जो उस कार्य के लिए अपेक्षित न्यूनतम पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, इसमें भाग ले सकते हैं। ये मानदंड निविदा सूचना में दिए रहते हैं।