Screen Reader Access Skip to Main Content Font Size   Increase Font size Normal Font Decrease Font size
Indian Railway main logo
खोज :
Find us on Facebook   Find us on Twitter Find us on Youtube View Content in English
National Emblem of India

हमारे बारे मे

भारतीय रेलवे कार्मिक

समाचार एवं भर्ती

निविदाओं और अधिसूचनाएं

प्रदायक सूचना

जनता सेवा

हमसे संपर्क करें

परिचय
संगठन
सूचना अधिकार अधिनियम की धारा ४(१)ब के अन्तर्गत सूचनांएँ
राजपत्रित अधिकारी
मालभाड़ा यातायात
लाइन क्षमता
इंटर चेंज प्वाइंट
टेलिफोन निर्देशिका
यातायात् का प्रवाह्
प्रशिक्षण केन्द्र
प्रशिछण केन्द्र
दुर्घटना नियमावली
ब्लॉक संचालन नियमावली- हिन्दी
साधारण एवं सहायक नियम उमरे
परिचालन नियमावली
बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट्
Freight Stock JSCs
बांग्लादेश एवं अन्य कोटा हेतु पॉलिसी


 
Bookmark Mail this page Print this page
QUICK LINKS
ट्रेन एक नजर में

उत्तर मध्य रेलवे

 

(क)   यात्री गाड़ियां एक दृष्टि में :

उत्तर मध्य रेलवे पर वर्तमान में कुल 708 मेल/एक्सप्रेस तथा 260 सवारी गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है जिसमें से मीटर गेज लाइन पर 10 (रेल बस) तथा नैरो गेज पर 14 पैसेंजर गाड़ियां चलाई जा रही हैं। उत्तर मध्य रेलवे पर यातायात के दो मुख्य मार्ग हैं - मुगलसराय से गाजियाबाद रूट के पूर्व पश्चिम मार्ग पर 18 राजधानी और 04 शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ियां चलाई जा रही हैं तथा पलवल से बीना उत्तर दक्षिण मार्ग पर 16 राजधानी एक्सप्रेस और 04 शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ि‍यां चल रही है। उत्तर मध्य रेलवे पर 32 संपर्क क्रांति गाड़ियां,14 गरीब रथ, 22 दूरंतों तथा 04 युवा एक्‍सप्रेस गाड़ियां चलाई जा रही हैं।

 

अधिकतर राजधानी गाड़ि‍यां उत्‍तर मध्‍य रेलवे से होकर गुजरती हैं।

 

 मार्ग

उत्तर- पूर्व

उत्तर- दक्षिण/पश्चिम

राजधानी एक्सप्रेस

18

16

शताब्दी एक्सप्रेस

04

04

गरीब रथ

08

06

संपर्क क्रांति

10

22

दूरंतो एक्‍सप्रेस

08

14

युवा एक्‍सप्रेस

02

02

उत्‍तर मध्‍य रेलवे में अत्‍यधिक यातायात होने और उपलब्ध लाइन क्षमता का 100% से अधिक उपयोग हो रहा है। फिर भी हमारी रेलवे गाड़ि‍यों को समय से चलाने हेतु निरंतर प्रयत्‍नशील है और यात्रियों की सेवा हेतु प्रतिबद्ध है।

 

(ख)   गरीब रथ गाड़ियां :

आम जनों को सस्ती वातानुकूलित यात्रा का अहसास कराने के लिए उत्तर मध्य रेलवे से होकर सात जोड़ी गरीब रथ गाड़ियां अर्थात 22405/22406 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर,12611/12612 निजामुद्‍दीन-चेन्‍नई, 12909/12910 निजामुद्‍दीन-बांद्रा टर्मिनस, 12535/12536 रायपुर-लखनऊ जंक्‍शन, 12569/12570 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस, 12209/12210 कानपुर-काठगोदाम और 12877/12878 रांची-नई दिल्‍ली गा‍ड़ि‍यां संचालित की जाती हैं।

 

 

(ग)   उत्‍तर मध्‍य रेलवे की प्रमुख मेल/एक्सप्रेस गाड़ियां :

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा चलाई जा रही गाड़ियों में 12417/12418 इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस, 12275/12276 इलाहाबाद-नई दिल्‍ली दूरंतो एक्‍सप्रेस, 12033/12034 कानपुर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस, 11103/11104 झांसी-बांद्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, 12451/12452 कानपुर-नई दिल्‍ली श्रमशक्ति एक्‍सप्रेस, 12403/12404 इलाहाबाद-जयपुर एक्‍सप्रेस आदि इस रेलवे की महत्‍वपूर्ण गाड़ि‍यां हैं। इसके अतिरिक्‍त 11126/11125 ग्‍वालियर-इंदौर एक्‍सप्रेस, 11105/11106 झांसी-कोलकाता एक्‍सप्रेस, 11107/11108 ग्‍वालियर-वाराणसी बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस, 11109/11110 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी, 14113/14114 इलाहाबाद-देहरादून लिंक एक्‍सप्रेस, 14115/14116 इलाहाबाद-हरिद्वार एक्‍सप्रेस, 14163/14164 इलाहाबाद-मेरठ संगम एक्‍सप्रेस, 11123/11124 ग्‍वालियर-बरौनी मेल, 12547/12548 आगरा फोर्ट-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस तथा 12175/12176/12177/12178 ग्‍वालियर-मथुरा-हावड़ा चंबल एक्‍सप्रेस जैसी महत्‍वपूर्ण गाड़ि‍यां भी चलाई जा रही हैं।

(घ)   यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई गई नई गाड़ियां :

कानुपर से

इस वर्ष कानपुर से दो गाड़ि‍यां चलाई गई। गाड़ी सं. 22443/22444 कानपुर-बांद्रा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) तथा 14155/14156 कानपुर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) क्रमश: 18.02.2015 तथा 09.06.2015 से चलाई गईं।

इलाहाबाद से

इस वर्ष इलाहाबाद से दो नई गा‍ड़ि‍यां चलाई गई। गाड़ी सं. 19417/19418 अहमदाबाद-इलाहाबाद (साप्‍ताहिक) एक्‍सप्रेस दिनांक 13.11.2014 से तथा गाड़ी सं. 14125/14126 इलाहाबाद-फैजाबाद एक्‍सप्रेस गाड़ी को (प्रतिदिन) दिनांक 13.12.2014 से मनकापुर तक बढ़ाया गया।

अलीगढ़ से

दिनांक 27.02.2015 से एक नई MEMU गाड़ी सं. 64167/64168 अलीगढ-नई दिल्‍ली-पलवल के लिए चलाई गई।

ग्‍वालियर से

दिनांक 25.12.2014 से एक नई गाड़ी सं. 11111/11112 ग्‍वालियर-गोंडा सुशासन एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) चलाई गई।

 

 

 

(च)    या‍त्री सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में किए गए कार्य :

1.

दिनांक 03.09.2014 से गाड़ी सं. 12447/12448 मानिकपुर-हजरत निजामुद्‍दीन उत्‍तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस के चलने के 6 दिनों को बढ़ाकर प्रतिदिन कि‍या गया।

2.

दिनांक 02.03.2015 से गाड़ी सं. 51809/51810 कानपुर-टूण्‍डला पैसेंजर गाड़ी (प्रतिदिन) के रैक को 12 डि‍ब्‍बों वाली MEMU गाड़ी में बदला गया और उसका नंबर बदल कर नया नंबर 64587/64588 कानपुर-टूण्‍डला मेमू कि‍या गया।

3.

दिनांक 01.08.2015 से गाड़ी सं. 64105 अलीगढ़-नई दिल्‍ली ईएमयू को अलीगढ़ जंक्‍शन से चलने के समय में परिवर्तन किया गया और अब यह गाड़ी अलीगढ़ जंक्‍शन से 06.20 बजे की बजाय 05.20 बजे प्रस्‍थान करती है।

 

 (छ)   विशेष गाड़ियां :

विभिन्‍न अवसरों पर यात्रियों की सुविधा हेतु वर्ष 2014-15 के दौरान उत्‍तर मध्‍य रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्य स्‍टेशनों के लिए कुल 397 ट्रिप विशेष गाड़ि‍यां चलाई गई।

(ज)   अतिरिक्त कोच लगाना :

उत्‍तर मध्‍य रेलवे द्वारा यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ के सुचारु आवागमन हेतु अप्रैल 2014 से मार्च 2015 तक की अवधि में विभिन्‍न गा‍ड़ि‍यों 1638 अतिरिक्त कोच लगाए गए।

गाड़ी सं. 12403/12404 इलाहाबाद-जयपुर एक्‍सप्रेस में दिनांक 01.07.2014 से एक एफएसीसीडब्‍ल्‍यू (एसी प्रथम सह एसी द्वितीय) कोच लगाकर इसके कोचों की संख्‍या में स्‍थायी रूप से वृद्धि की गई।

गाड़ी सं. 11107/11108 ग्‍वालियर-वाराणसी एक्‍सप्रेस में दिनांक 22.05.2015 से एक स्‍लीपर कोच लगाकर इसके कोचों की संख्‍या में स्‍थायी रूप से वृद्धि की गई।

(झ)   अधिकतम गति वाली गाड़ी का संचालन :

आगरा मंडल का आगरा से पलवल तक का सेक्‍शन भारतीय रेल का एकमात्र सेक्‍शन है जिस पर नई दिल्‍ली–हबीबगंज शताब्‍दी एक्‍सप्रेस गाड़ी 150 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।

 

(ट)   कोचों की उपलब्‍धता :

गा‍ड़ि‍यों के संचालन हेतु कुल 1133 कोच उपलब्‍ध हैं, जिनका प्राथमिक अनुरक्षण उत्‍तर मध्‍य रेलवे द्वारा किया जाता है।

(ठ)    भविष्‍य में किए जाने वाले कार्य :

1.   रेल बजट 2014-15 में एक नई गाड़ी सं. 14101/14102 कानपुर सेंट्रल-प्रयाग एक्‍सप्रेस (प्रतिदिन) की घोषणा की गई है। रेलवे बोर्ड द्वारा प्राप्‍त अनुदेश के अनुसार इस गाड़ी का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।

2.   रेल बजट 2014-15 में एक नई गाड़ी सं. 15055/15056 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) की घोषणा की गई है। रेलवे बोर्ड द्वारा प्राप्‍त अनुदेश के अनुसार इस गाड़ी का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।

3.   नई समय सारणी 1 अक्‍टूबर, 2015 से प्रभावी होगी।

 

 

*****

 

 




Source : CMS Team Last Reviewed : 14-10-2022  


  प्रशासनिक लॉगिन | साईट मैप | हमसे संपर्क करें | आरटीआई | अस्वीकरण | नियम एवं शर्तें | गोपनीयता नीति Valid CSS! Valid XHTML 1.0 Strict

© 2010  सभी अधिकार सुरक्षित

यह भारतीय रेल के पोर्टल, एक के लिए एक एकल खिड़की सूचना और सेवाओं के लिए उपयोग की जा रही विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं द्वारा प्रदान के उद्देश्य से विकसित की है. इस पोर्टल में सामग्री विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं और विभागों क्रिस, रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाए रखा का एक सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है.