उत्तर मध्य रेल , झाँसी
Pl click here for PDF view
संविदा के आधार पर चिकित्सकों की नियुक्ति हेतु साक्षात्कार
रेलवे बोर्ड के पत्रांक 96/E(GR)II/1/16 dated 15.01.1990, 2008/E(GR)II/1/1 dated 16.07.2012 & 2017/Trans/01/Policy/Health dated 13.02.2018 के सन्दर्भ में उत्तर मध्य रेल द्वारा झाँसी मंडल पर 04संविदाचिकित्सक (सी.एम.पी) को एक वर्ष की अवधि के लिए करार के आधार पर अंशकालिक तौर पर नियुक्त करने हेतु निम्नलिखित विवरण के आधार पर ओपन मार्किट के चिकिसकों एवं केंद्र सरकार/राज्य सरकार/भा0 रेल चिकित्सा सेवा (रेलवे) के सेवानिवृत चिकित्सकों से आवेदन आमंत्रित किये जातें हैं |
क्रम संख्या | विशेषता | पदों की संख्या | पदस्थापना का स्थान |
01 | जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी | 04 | मंडल रेलचिकित्सालय झाँसी |
कुल | 04 | |
समुदाय के अनुसार रिक्तिया = OBC-2,UR-1, ST-1कुल =04
साक्षात्कार हेतु समय, दिनांक, स्थान
साक्षात्कार | दिनांक | समय | स्थान |
12.04.2023 | प्रातः 10.00 बजे | मंडल रेल चिकित्सालय झाँसी |
नोट :-1 अभ्यर्थी अपना आवेदन एवं मांगे गए संलगक सीधे ईमेल id- cosdrh28@gmail.comपर दिनांक 09.04.2023 को रात 10.00 बजे तक PDF file बनाकर अपलोड करेंगे |
शैक्षणिकयोग्यता- MBBS
अन्य तत्कालीन सेवानिर्वृत्त रेलवे डॉक्टरों के लिए मानदेय :यदि सरकारी आवास उपलबध नहीं कराया जाता है तब 75000/- प्रति माह, यदि सरकारी आवास उपलब्ध कराया जाता है तो हाउस रेंट अलाउंस एवं लाइसेंस फीस के बराबर की रकम कटौती की जाएगी।
केंद्र सरकार /राज्य सरकार /भा रेल चिकित्सा सेवा (रेलवे) के सेवानिवृत चिकित्सकों के लिए मानदेय:यदि सरकारी आवास उपलब्ध नहीं कराया जाता है तब Rs 75000/- (बशर्ते की मानदेय+ सेवानिर्वृत्त डॉक्टरों द्वारा प्राप्त किये जाने वाला पेंशन उनके अंतिम वेतन से अधिक नहीं होना चाहिए) यदि सरकारी आवास उपलब्ध कराया जाता है तब ग्रुपA कनिष्टवेतनमान के अधिकारियों को दिया हाउस रेंट अलाउंस और रेलवे आवास के लाइसेंस फीस के बराबर की रकम की कटौती सी एम पी के मासिक वेतन से की जाएगी।
अन्य सेवानिवृत रेलवे डॉक्टरों की आयु :उम्मीदवार की आयु दिनांक 09.04.2023 को 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए हालाँकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए5 वर्ष और ओ बी सीउम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट स्वीकार्य है।
केंद्र सरकार /राज्य सरकार /भा रेल चिकित्सा सेवा (रेलवे) के लिए आयु : उम्मीदवार की आयु दिनांक 09.04.2023 को 67 वर्ष से अधिक नहीं होनी चहिये |
अन्य और सेवा निवृत डॉक्टरों की शर्तें:डॉक्टरों का अनुबंध शुरू में एक वर्षकी अवधि के लिए होगी, जो सी एम पीके मूल्यांकन के आधार पर प्रशासनिक आवश्यकताओके अनुसार विस्तार योग्य है हालाँकि, 15 दिनों की नोटिस देने के बाद दोनों तरफ की समाप्ति से पहले इन डॉक्टरों की सेवाओं को समाप्त किया जा सकता है। रेलवे प्रशासन 15 दिनों की नोटिस की परिस्तिथियोंमें तत्काल प्रभाव से 15दिन के बराबर मानदेय दिया जा सकता है करार के आधार पर इन डॉक्टरों द्वारा दी गयी सेवाएं एवं वैकल्पिक व्यवस्था है और संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नियमित चयन के मामलें में इस अवधि को कोई महत्व नहीं दिया जायेगा। इससे रेल सेवा में नियमित अथवा समाहित होने का अधिकार भी उसकी संविदा समाप्त कर दी जाएगी।
प्राइवेट प्रैक्टिस की अनुमति नहीं है।
केंद्र सरकार /राज्य सरकार /भा रेल चिकित्सा सेवा (रेलवे) के सेवानिवृत चिकित्सकों हेतु नियम व शर्तें :-सी एम पी के रूप में सेवानिर्वृत्त रेलवे डॉक्टरों का अनुबंध न्यूनतम एक वर्ष के लिए होगी, एक नया अनुबंध खोल दिया जायेगा। अनुबंध में प्रवेश करने की तारीख से एक महीने या उससे कम की अवधि के लिए दर्जकिया जाना चाहिए। अनुबंध की अवधि किसी भी आधार पर विस्तार योग्य नहीं होगी। हालाँकि, रेलवे प्रशासन एक और कार्यकाल के लिए सेवानिर्वृत्त रेलवे डॉक्टरों के साथ नए अनुबंध में प्रवेश करने का अधिकार सुरक्षित रखेगा।अनुबंधके आधार पर एक वर्ष की अवधि तक या नियमित रूप से सम्मलित होने या 67 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले जो भी पहले हो, तक होगी। अन्य किसी आधार पर रेलवे प्रशासन को 15 दिन की अग्रिम सूचना देकर सविंदा खत्मकर सकता है। रेलवे प्रशासन भी संविदा की अवधि के दौरान किसी भी समय 15 दिनों की पूर्व सूचना देकर डॉक्टरों को बिना किसी कारण को परिभाषित किये संविदा को समाप्त कर सकता। यदि कोई सी एम पी मानसिक या शारीरिक रूप से अक्षम पाया जाता है तो उस समय भी उसकी संविदा समाप्त कर दी जाएगी।
प्राइवेट प्रैक्टिस की अनुमति नहीं है।
नोट:1.करार के आधार पर डॉक्टर अधिकृत रूप से रेलवे आवासके हक़दार नहीं होंगे, फिर भी आवासों की उपलब्ध्ता पर उसके आवास की व्यवस्था की जा सकती है। रेलवे के साथ करार के दौरान उनकी ड्यूटी के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश उनके चयनित हो जाने पर नियुक्ति पत्र के साथ दिया जायेगा।
2.इक्छुक अभियर्थीअपना आवेदन सभी प्रमाणपत्रों एवं अंक पत्रों की सत्यापित छायाप्रति के साथ संलग्न प्रोफार्मा में पूर्ण भरकर दिए गए ईमेल पर PDF file बनाकर दिनांक 09.04.2023 तक रात 10.00 बजे तकअपलोड करें :- ईमेल id- cosdrh28@gmail.com
3.चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न स्टेशनों पर स्थित अस्पतालों/स्वतः इकाइयों में आवश्यकतानुसार अनुबंध जारी कीजाएगी। रेलवे प्रशासनको अधिकार है की वहप्रशासनिक आवश्यकताओं के अनुसार नियुक्ति के स्थान को बदल सकता है।
4.अधिसूचित रिक्तियों के स्थानोंको प्रशासन की आवश्यकता के अनुसार बदला जा सकता है।
5.अधिसूचना की प्रति उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट www .ncr. indianrailways .gov .in से डाउनलोड की जा सकती है।
6.उपर्युक्त पाए गए उम्मीदवार को टेलीफोन/एस एम एस के द्वारा मंडल रेलवे अस्पताल ,झाँसी मंडल में रिपोर्ट करने हेतु निर्धारित तिथि की सूचना दी जाएगी।
ओपेन मार्केटके चिकित्सको हेतु आवेदन का प्रारूप
नवीनतम पासपोर्ट साइज़ स्वप्रमाणित फोटो |
सेवा में,
मंडल रेल प्रबंधक (कार्मिक)
झाँसी मंडल
1. नाम स्पष्ट अक्षरों में .................................................................
2. पिता /पति का नाम स्पष्ट अक्षरों में ........................................
3. स्थाई पता .............................................
4. पत्राचार का पता ............................................
5. मोबाइल नं० .............................................................ई-मेल आई डी ...............................................................................
6.जन्मतिथि ...................................................दिनांक 09.04.2023को आयु (................दिन................माह .............................वर्ष )
7.जिस कोटि से है (लिखे ) सामान्य/ अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.जा..........................................................
8. राष्ट्रीयता ............................................................................
9. क्या आप किसी रेलवे में संविदा चिकित्सक के रूप में कार्य कर चुके है,यदि हाँ तो पूर्ण विवरण दें .............................................
10. शैक्षिक /ब्यवसायिक योग्यता
परीक्षा | परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष | मेडिकल कालेज /विश्वविद्यालय का नाम | एटेम्पटस की संख्या | प्राप्तांको का प्रतिशत |
हाई स्कूल /समकक्ष | | | | |
इण्टरमीडिएट/समकक्ष | | | | |
एमबीबीएसभाग-I | | | | |
एमबीबीएस भाग-II | | | | |
एमबीबीएस भाग-III | | | | |
पीजी (एम डी /एम एस /डिप्लोमा सभी पीजी के समतुल्य माने जायेंगे )कृपया डिसीप्लीन अंकित करें | | | | |
11. चिकित्सा परिषद की पंजीकरण संख्या या ....................................................................प्रदेश.........................................
12. अनुभव यदि कोई हो ..................................................................
13.निम्न लिखित प्रमाणपत्रो को राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित होना आवश्यक है (सत्यापित प्रतियों के साथ मूल प्रति भी हो)
(i) हाल ही में पासपोर्ट आकार का एक फोटो
(ii)जन्म तिथि के लिए प्रमाणपत्र (हाई स्कूल /समकक्ष का प्रमाणपत्र)
(iii) सामान्य ड्यूटीअभ्यार्थियों द्वारा एम.बी.बी.एसकी डिग्री एवं अंकपत्र ( सभी भाग) तथा यदि कोई अन्य उच्चतर मेडिकल योग्यता हो तो उसकी डिग्री प्रमाण पत्र|
(iv) इंटर्नशिप प्रमाण पत्र
(v) भारत/राज्य के चिकित्सा परिषद का रजिस्ट्रेशन संख्या
(vi) हाउस जॉब प्रमाणपत्र यदि हो तो |
(vii)अनु.जा./अनु.ज.जाति/अ.पि.जाति से सम्बंधित प्रमाणपत्र जो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो |
एतद् द्वारा घोषणा करता हूँ/करती हूँ की आवेदन में दिए गए विवरण सत्य,पूर्ण तथा मेरी जानकारी व विश्वास से सही है| मैं यह जानता/जानती हूँ की यदि यंहा दी गयीजानकारियों में कोई भूल से गलत हो या मैंने कुछ छिपाया हो तो मेरी सेवाएँ समाप्त कर दी जायेंगी और मेरे विरुद्ध सिविल आपराधिक क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती है |
मैं यह जानता /जानती हूँ की मैं इस साक्षात्कार के लिए किसी भी यात्रा /महंगाई भत्ते का हक़दार नहीं हूँ |
स्थान ...............................................
दिनांक ...................................................
उम्मीदवार के हस्ताक्षर
उत्तर मध्य रेल
संविदा के आधार पर चिकित्सको की नियुक्ति हेतु ऑफ लाइन साक्षात्कार
अधिसूचना संख्या :- 03/2023
पत्रांक - झाँसी /पी /राज /चयन/सी एम पी/2023दिनांक - 31.03.2023
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 04 चिकित्सक को एक वर्ष की अवधि के लिए करार के आधार पर नियुक्त करने हेतु निम्नलिखित विवरण के आधार पर “ओपन मार्किट” के चिकित्सको एवं केंद्र सरकार /राज्य सरकार /भा. रेल चिकित्सा सेवा (रेलवे) के सेवानिर्वृत्त चिकित्सकों से आवेदन आमंत्रित किये जातें हैं |
क्रम संख्या | विशेषता | पदों की संख्या | पदस्थापना का स्थान |
01 | सामान्य ड्यूटी | 04 | मंडल रेल चिकित्सालय झाँसी |
कुल | 04 | |
समुदाय के अनुसार रिक्तिया = OBC-2, UR-1, ST-1कुल =04
साक्षात्कार हेतुतिथि समय,स्थान :-
साक्षात्कार | दिनांक | समय | स्थान |
12.04.2023 | प्रातः 10.00 बजे | मंडल रेलवे चिकित्सालय /झाँसी |
अधिसूचना एवं आवेदन पत्र की प्रति उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइटwww.ncr.indianrailways.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन सभी प्रमाण पत्रो एवं अंक पत्रों की सत्यापित छायाप्रति के साथ संलग्न प्रोफार्मा मे पूर्ण भरकर दिए गए email id- cosdrh28@gmail.com परPDF फार्मेट में दिनांक-09.04.2023 को रात 10.00 बजे तक भेज सकते है |
उत्तर मध्य रेल
कार्यालय
मंडल रेल प्रबंधक (कार्मिक)
झाँसी
अधिसूचना संख्या :- 03/2023
पत्र संख्या - झाँसी/पी/राज/चयन/सीएमपी/2023दिनांक – 31.03.2023
मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी
सूबेदार गंज, उत्तर मध्य रेल
प्रयागराज
विषय - झाँसी मंडल उत्तर मध्य रेल के मंडल रेलवे चिकित्सालय में 04 संविदा के आधार पर सामान्य ड्यूटी
चिकित्सक(GDMO) के पदको भरने हेतु समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित करने हेतु |
**************
उपरोक्त विषय में अधिसूचना संख्या 03/2023 हिंदी तथा अंग्रेजी के समाचार पत्रों में प्रकाशन हेतु आपके पास प्रेषित की जा रही है |
एलोकेशन हेड संख्या -12512099
कृपया उपरोक्त अधिसूचना मुख्य समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाने की ब्यवस्था करें |
संलग्न - 01. अधिसूचना
02. आवेदन प्रोफार्मा
(जी.पी.मिश्रा)
मंडल कार्मिक अधिकारी
कृते मंडल रेल प्रबंधक (कार्मिक)
झाँसी
प्रति -Sr.EDPM/JHS महोदय कृपया उक्त अधिसूचना NCR की वेबसाइट www.ncr.indianrailways.gov.in
में अपलोड करवाने हेतु प्रस्तुत |